गुणवत्ता को परखने स्कूली बच्चों के साथ विधायक ने किया भोजन

शैक्षणिक व्यवस्था एवं मध्यान भोजन की तारीफ की,विकास यात्रा के पांचवे दिन विधायक ने किया आधा दर्जन से अधिक गांवों में भ्रमण,43.80 लाख से निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र का किया लोकार्पण, नल जल योजना के माध्यम से निकाली गई जल कलश यात्रा, जल संरक्षण की दिलाई शपथ

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा के पांचवे दिन गुरुवार को विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान ग्राम आमखेड़ा सूखा में शासकीय माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे जहां मध्यान भोजन की गुणवत्ता को परखने बच्चों को भोजन परोसा एवं उन्हीं के साथ बैठकर भोजन किया, भोजन की गुणवत्ता एवं स्वाद को सराहा। तत्पश्चात बच्चों से सवाल जवाब कर उनके शैक्षणिक स्तर को परखा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक का माला पहनाकर स्वागत किया एवं बधाई दी।

प्रधानाध्यापक श्री यादव शासकीय माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को निजी विद्यालयों जैसी शिक्षा प्रदान करते हैं, साथ ही वह सभी सुविधाएं दे रहे हैं जो निजी विद्यालय में होती हैं। विकास यात्रा के दौरान उन्होंने ग्राम छीपोन में 43.80 लाख रुपए की लागत से निर्मित नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। इसके अलावा ग्राम राजपुर, हमीदपुर, आमखेड़ा सूखा,छीपोन,रातीखेड़ा रेपरी, करमसी का भ्रमण कर केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उनका लाभ उठाने के लिए लोगों से आग्रह किया। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ नहीं मिल रहा था उन्हें लाभ दिलाने के लिए तत्काल उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया, कई लोगों का नाम योजनाओं की सूची में अंकित कराया, कई हितग्राहियों के विभिन्न योजनाओं की पात्रता सूची में नाम अंकित करने के अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिए। इस दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अभिषेक यादव, मंडल अध्यक्ष जगदीश यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता हरिओम नायक जिला पंचायत सदस्य शीला जाटव मंडल महामंत्री वरुण माहोर नायब तहसीलदार अनिल शर्मा सभी पंचायतों के सरपंच,सचिव जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रत्येक गांव में निकाली गई जल कलश यात्रा-

विकास यात्रा के दौरान विधायक जिन गांवों में भ्रमण करने पहुंचे, वहां ग्रामीण कन्याओं द्वारा नल जल योजना के तहत जल कलश यात्रा निकाली गई, इस दौरान विधायक द्वारा ग्रामीणों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इसके पूर्व विधायक द्वारा कलश यात्रा में शामिल कन्याओं का पूजन किया गया।