MLA Jajji विधायक के आश्वासन के बाद थोक सब्जी विक्रेताओं ने की अनिश्चित कालीन हड़ताल समाप्त
MLA Jajji अशोकनगर। बुधवार से शुरू हुई थोक सब्जी विक्रेताओं की हड़ताल आज गुरुवार को विधायक जजपाल सिंह जज्जी के आश्वासन के बाद वापस ले ली गई है। ग्रामीण थोक सब्जी आलू फ्रूट व्यापारी संघ के जिलाध्यक्ष आनंद उर्फ कान्हा केवट ने बताया कि गुरुवार सुबह सभी थोक सब्जी व्यापारी विधायक निवास पर पहुंचे जहां उन्होंने विधायक से स्थाई सब्जी मंडी के लिए जगह आवंटित कराए जाने की मांग पर की जा रही हड़ताल के संबंध में चर्चा की।
MLA Jajji इस पर विधायक द्वारा कलेक्टर आर उमा महेश्वरी से चर्चा कर प्राथमिकता से थोक सब्जी मंडी के लिए जगह आवंटित कर निर्माण शुरू कराने की बात कही जिस पर उन्होंने 1 माह के अंदर थोक सब्जी मंडी को जगह आवंटित कर निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया। कलेक्टर से चर्चा के बाद विधायक ने सभी सब्जी व्यापारियों को आश्वासन दिया कि सरकारी प्रक्रिया से काम होने मैं थोड़ा वक्त लगता है, अब कोई शिकायत का मौका नहीं मिलेगा, अब यह समस्या तुम्हारी नहीं मेरी है, और 1 माह के अंदर थोक सब्जी मंडी का काम शुरू हो जाएगा।
विधायक के आश्वासन के बाद थोक सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष कान्हा केवट ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की इसी के साथ थोक सब्जी व्यापारियों की हड़ताल समाप्त हुई। कान्हा केवट ने विधायक जज्जी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि स्थानीय मलखेड़ी में शासकीय जमीन पड़ी हुई है, जहां उन्हें थोक सब्जी मंडी निर्माण के लिए करीब 3 बीघा जमीन आवंटित कर एक माह में निर्माण कार्य शुरू करने का विधायक द्वारा आश्वासन दिया गया है।
इसके बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई। इस दौरान सब्जी व्यापारी संघ के सचिव मेहरबान सिंह कुशवाह, गगन, गोलू डाबर आदि सब्जी व्यापारी मौजूद रहे।
MLA Jajji