गरीबी का तमगा लगाए विधायक कमलेश्वर डोडियार ने व्यापारी से मांगे 1 करोड़

स्वतंत्र समय, भोपाल

अभी तक गरीबी का तमगा लगाए सुर्खियां बटोर रहे सैलाना से भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) से विधायक कमलेश्वर डोडियार एक करोड़ रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में घिर गए हैं। उन पर ग्राम बाजना के मेडिकल सेंटर संचालक तपन राय ने दुकान संचालन के लिए एक करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है। मामले में एसपी को शिकायत की गई है। विधायक बाजना में तपन राय के मां मेडिकल स्टोर पर पहुंचे थे और तीन घंटे तक वहीं रहने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को बुलवाकर कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया था। मेडिकल संचालक राय ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि 19 फरवरी को शाम 4.20 बजे विधायक ने मेरे कर्मचारी व मेरे मोबाइल फोन पर काल कर सैलाना में विधायक कार्यालय पर मिलने बुलाया था। शाम 6.30 बजे कार्यालय पर जाने के बाद उनके पीएसओ ने मेरा मोबाइल बाहर रखवा दिया। वहां विधायक ने मेडिकल लाइसेंस के बारे में पूछा। लाइसेंस होने की बात कहने पर विधायक ने कहा कि तुम क्षेत्र में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर चलाते हो। अगर काम करना है तो एक करोड़ रुपये देने होंगे, नहीं तो तुम्हें जेल भिजवा दूंगा। इसके बाद 23 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे विधायक बाजना में दुकान पर आकर कहा कि तुझे मना किया था दुकान मत खोलना, फिर दुकान क्यों खोली।

कमलेश्वर डोडियार ने स्वास्थ्य अधिकारी को बुलाकर धमकाया

विधायक ने स्वास्थ्य अधिकारी को बुलवाया जो मेरे दस्तावेज देखने के बाद कुछ लिखकर चले गए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर भी साथ थे। वह मुझे धमकाते रहे। शिकायत में तपन राय ने विधायक से जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई करने व सुरक्षा की मांग की है। विधायक कमलेश्वर ने बताया कि क्लीनिक चलाने के लिए जरूरी डिग्री होनी चाहिए पर तपन राय अवैध क्लीनिक चलाते हैं। इससे वह तो मुनाफा कमाते हैं, लेकिन आदिवासियों को नुकसान होता है। वह मुझे 20 लाख की रिश्वत देना चाह रहे थे, लेकिन मैंने कहा कि 1 करोड़ रुपये दोगे तो भी अवैध क्लीनिक नहीं चलने दूंगा। विधिवत लाइसेंस ले ले तो कोई बात नहीं।