डिग्री से कुछ होने वाला नहीं है, पंचर की दुकान खोल लेना : Pannalal Shakya

स्वतंत्र समय, भोपाल

भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य ( Pannalal Shakya ) ने कहा कि ये कॉलेज की डिग्री से कुछ होने वाला नहीं है। मोटरसाइकिल की पंचर की दुकान खोल लेना, जिससे कम से कम अपना जीवन यापन चलता रहे। यह बात गुना विधायक शाक्य ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के उद्घाटन समारोह के दौरान कही। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन रविवार को किया गया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। साथ ही शुरू हो रही कॉलेज की बस को भी हरी झंडी दिखाई।

Pannalal Shakya बोले- पोती पढ़ पढ़ जगमुआ पंडित भया न कोय

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पन्नालाल शाक्य ( Pannalal Shakya ) ने कहा कि ‘मैं जो बात कहूंगा वो साइंस के फॉर्मूले से और गणित के फॉर्मूले से कहूंगा तो समझ लेना। ये जो महाविद्यालय हैं, शिक्षण संस्थाएं, ये कोई कंप्रेशर हाउस नहीं हैं। जिसमें डिग्री के हिसाब से हवा भर दी जाए और वो सर्टिफिकेट लेकर चला जाए। वास्तव में शिक्षण संस्थाएं वे होती हैं, जिनके ढाई अक्षर पढ़े सो पंडित होय, पोती पढ़ पढ़ जगमुआ पंडित भया न कोय। एक विश्वविद्यालय वो था जो नालंदा विश्वविद्यालय गिना जाता था। इस कॉलेज में तो 18 हजार विद्यार्थी हैं। उसमे 12 हजार थे और 1200 प्राचार्य थे। 11 लोगों ने उस विश्वविद्यालय को जला दिया था और 12 हजार केवल ये सोचते रह गए कि मैं अकेला क्या करूंगा। और हिंदुस्तान का ज्ञान खतम हो गया। क्या हम ऐसी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं क्या। इस पर प्रश्नवाचक चिन्ह है ये।