भिण्ड जिला कलेक्टर से अभद्र व्यवहार के मामले में भारतीय जनता पार्टी संगठन ने विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह को भोपाल तलब किया। विधायक कुशवाह से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने मुलाकात की।
संगठन के वरिष्ठ नेताओं ने विधायक को जिला कलेक्टर से अभद्र व्यवहार को गंभीर मानते हुए उन्हें कड़े शब्दों में चेतावनी दी और साफ कहा – “आपका व्यवहार पार्टी लाइन के विपरीत है, इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं होगा।”
आपको बता दें कि बीते रविवार को भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के बीच जोरदार नोकझोंक और बहस हो गई थी। विधायक उस दौरान किसानों की खाद की कमी को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के समर्थन में धरना दे रहे थे। इस दौरान विधायक कुशवाह ने कलेक्टर को मुक्का मारने की कोशिश की। इनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो हुआ। जिसे संगठन ने बड़ी गंभीरता से लिया।
ये विवाद कलेक्टर के सरकारी आवास के गेट पर ही हुआ। खाद की समस्या पर चर्चा के दौरान कलेक्टर ने विधायक को उंगली दिखाते हुए औकात में रहने की नसीहत दी, जिससे विधायक भड़क गए। विधायक कुशवाह ने इसके बाद कलेक्टर को मुक्का मारने की कोशिश करते हुए कहा – “तू मुझे जानता नहीं है…।” इस पर कलेक्टर ने कहा कि – “मैं रेत चोरी नही होने दूंगा,” इस पर विधायक ने आईएएस अफसर को ही सबसे बड़ा चोर कह दिया। वहीं इस तीखी बहस के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को एक-दूसरे से दूर रखने की कोशिश की।
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने विधायक नरेंद्र कुशवाह को भोपाल तलब कर उनके इस व्यवहार को अभद्र और अनुशासनहीनता माना और उन्हें सख्त फटकार लगाते हुए कहा कि अपने आचरण में सुधार लाने की कोशिश करे, साथ ही जनप्रतिनिधि की गरिमा बनाए रखे।