Breaking News : इंदौर-3 विधानसभा सीट से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला का नाम देवास के प्रसिद्ध माता टेकरी मंदिर विवाद में सामने आने के बाद मंगलवार शाम उन्होंने अपने चार साथियों के साथ कोतवाली थाने में सरेंडर किया। यहां पुलिस ने उन्हें निजी मुचलके पर जमानत दे दी। इसके बाद रुद्राक्ष सीधे देवास स्थित माता टेकरी पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर के पुजारी के चरण स्पर्श कर क्षमा याचना की।
क्या है पूरा मामला?
11 अप्रैल की रात करीब आधी रात को भाजपा विधायक के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला अपने करीब एक दर्जन साथियों के साथ कई गाड़ियों में सवार होकर देवास स्थित माता टेकरी मंदिर पहुंचे। आरोप है कि मंदिर बंद हो चुका था, बावजूद इसके उन्होंने जबरन पट खोलने की मांग की। इसी बात को लेकर वहां मौजूद पुजारी से विवाद हुआ।
पुजारी का आरोप है कि रुद्राक्ष और उनके साथियों ने न केवल उन्हें धमकाया, बल्कि उनके बेटे के साथ मारपीट भी की। इस घटना के वीडियो फुटेज भी सामने आए, जिनमें विवाद की तस्वीरें साफ नजर आ रही हैं।
पुजारी ने दर्ज कराई थी शिकायत, फिर बदला बयान
घटना के बाद शनिवार को पुजारी और उनके परिवार ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें विधायक पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला का नाम स्पष्ट रूप से लिया गया। हालांकि, बाद में पुजारी परिवार ने अपने बयान में बदलाव करते हुए कहा कि इस घटना से रुद्राक्ष का कोई लेना-देना नहीं है।
9 लोगों पर केस दर्ज, 5 गिरफ्तार
देवास पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार देर रात कुल 9 आरोपियों पर केस दर्ज किया। आरोपियों में इंदौर के अमन शुक्ला, हनी, उज्जैन के लोकेश चंदवानी, मनीष तेजवानी, अनिरुद्ध सिंह पंवार, देवास के जीतू रघुवंशी, सचिन और प्रशांत के नाम शामिल हैं।
पुलिस ने रुद्राक्ष समेत पांच आरोपियों- अमन, लोकेश, मनीष, अनिरुद्ध और रुद्राक्ष की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। हालांकि सभी को थाने में ही निजी मुचलके पर जमानत मिल गई।
थाने से सीधा मंदिर पहुंचे रुद्राक्ष, मांगी माफी
सरेंडर के बाद रुद्राक्ष शुक्ला थाने से सीधे देवास के माता टेकरी मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने मंदिर के पुजारी के पैर छूकर क्षमा याचना की। इस दौरान मंदिर परिसर में पुलिस की भी मौजूदगी रही।