अतुल शर्मा/आगर मालवा – मंगलवार को आगर विधायक विपिन वानखेड़े ने असमय हुई बारिश व ओलावृष्टि के कारण नष्ट हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है। जिसमें बताया कि पूरे जिले में सोमवार देर शाम ब रात में आंधी तूफान के साथ बारिश व ओलावृष्टि के कारण किसानों की खेती में कटी वह खड़ी फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है। जिसको लेकर अन्नदाता अपने आपको काफी असहाय महसूस कर रहे हैं।
आगर जिले में विभिन्न गांवों में कल सोमवार देर शाम व रात में तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुआ भारी नुकसान बिन मौसम हुई ओलावृष्टि से संतरे की फसल पेड़ से टूटकर जमीन पर बिखर गई है वही रवि की फसल धनिया, मसूर, गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। सारी फसल खराब हो गई है । जिसको लेकर विधायक ने मांग की है कि फसलों को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल प्रभाव से सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाए। इस मामले को लेकर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े द्वारा भी आगर जिले की सुसनेर तहसील के गावो में अपने अमले के साथ निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के उपरांत कलेक्टर ने तहसीलदार और पटवारी को निर्देश दिए हैं कि तत्काल बिना देरी किए नुकसान फसलों का सर्वे कर प्रकरण बनाए जाए।