पदयात्रा में बाबा बागेश्वर पर मोबाइल हमला!

यूपी के झांसी में बाबा बागेश्वर धाम पर मोबाइल हमला हो गया। पदयात्रा के दौरान बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर भीड़ में से मोबाइल फेंके गए। इस हमलें में एक मोबाइल उनके चेहेरे पर लगा जिससे उन्हें चोंट भी आई है।

पुष्पवर्षा के साथ फैंके मोबाइल

मऊरानीपुर में उनके ऊपर फूल के साथ मोबाइल फेंके गए। वहीं मोबाइल फेंकने का एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों में धीरेंद्र शास्त्री हमलें के बाद इन मोबाइलों को हाथ में लेकर जनता से कुछ कहते हुए भी नजर आए। बताया जा रहा है कि दो-तीन मोबाइल फोन उनकी तरफ फेंके गए थे। इसमें से कुछ मोबाइल फोन बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने हाथ में लेकर भीड़ को दिखाए। साथ ही कहा कि फूलों के साथ मोबाइल फेंककर मारा है हमका। आगे बताया कि उन्हें मोबाइल मिल गया है।

सुरक्षा को लेकर मचा हड़कंप

मोबाइल हमलें से धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे है। वहीं सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस भी इस घटनाक्रम से चौंक गई है वहीं पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।