मोबाइल कोर्ट ने की मंत्री की निजी वाहन की जांच

पूरे कागज दिखाने के बाद गाड़ी हुई रवाना

अशोकनगर। जिले के पिपरई में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह के निजी वाहन को मोबाइल कोर्ट द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान रोका गया। मजिस्ट्रेट अभिषेक दीक्षित द्वारा पिपरई के शक्ति चौराहे पर मोबाइल कोर्ट के माध्यम से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आने जाने वाले दो, चार पहिया वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा पोलूशन प्रमाण पत्र, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने, ओवरलोडिंग वाहनों की जांचकर चालन बनाए गए।

इस दौरान वहां से पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव की चार पहिया वाहन गुजर रही थी, जिसमें उनके पुत्र सहित परिवार के अन्य लोग बैठे हुए थे। चेकिंग के दौरान मंत्री की गाड़ी रुकी देख भीड़ जमा होने लगी, लोगों को लगा कि मंत्री की गाड़ी है, तो बगैर चैकिंग, कागज दिखाएं ही निकल जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और जब तक मजिस्ट्रेट द्वारा गाड़ी के पूरे कागज चेक नहीं कर लिए गए तब तक गाड़ी वहीं खड़ी रही। हालांकि गाड़ी के सभी जरूरी कागज दिखाने के बाद ही गाड़ी को वहां से रवाना किया। क्षेत्र में इस बात की चर्चा बनी हुई है।