बिहार विधानसभा चुनाव में बुथ के अंदर ले जा सकेगे मोबाइल फोन, सेल्फी खींचने की रहेगी छूट

बिहार चुनाव पूरे देश की लिए खास बदलाव लेकर आया है। अब बिहार चुनाव में देश बदलाव का बयार देखेगा. इसी की शुरूआत मुख्य चुनाव आयोग ज्ञानेश कुमार ने पटना में अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई। इन्होने बताया कि बिहार विधान सभा चुनाव 2025 से पूरे देश में ये नया बदलाव लागू होगा. उन्होंने कहा कि बहुत से मतदताओं की शिकायत रहती थी कि उनको बूथ के अंदर मोबाइल रखने की इजाजत नहीं होती है, लेकिन अब बिहार विधानसभा के आगामी चुनाव में वोटर अपना मोबाइल बूथ के अंदर ले जा सकेंगे. वहां पर सेल्फी भी खींच सकेगे। लेकिन वोटिंग करते समय मोबाइल का उपयोग नहीं कर सकेंगे। ईवीएम के पास पहुंचने से पहले मोबाइल ऱखना होगा ताकि मत देने की गोपनियता बनी रहै। बूथ के अंदर वोटिंग से पहले मोबाइल रखने की व्यवस्था रहेगी.

मतदाता सूची का हो चुका है शुद्धिकरण
बिहार चुनाव की तैयारियों और मीडिया के सवालों को लेने से पहले मुख्य चुनाव आयोग ज्ञानेश कुमार बिहार दो दशक के बाद हुए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ‘हाल ही में बिहार में मतदाता सूची शुद्धिकरण का काम चलाया गया. हमारे सामने उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों ने न केवल अपने बूथों पर मतदाता सूची शुद्धिकरण का काम किया, बल्कि बिहार के 90,217 बूथ लेवल अधिकारियों ने ऐसा काम किया जो पूरे देश में अनुकरणीय है।  ठीक वैसे ही जैसे बिहार के वैशाली ने दुनिया को लोकतंत्र का रास्ता दिखाया. आप सब मिलकर मतदाता सूची शुद्धिकरण के काम में देश के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे।

छठ महापर्व की तरह इस महापर्व को मनाएं
संबोधन के दौरान सीईसी ज्ञानेश कुमार ने बिहार के मतदाताओं को बधाई देते हुए इसे छठ महापर्व की तरह मनाएं. उन्होंने कहा, ‘हम भारत के मतदाताओं को बधाई देते हैं. सफल एसआईआर प्रक्रिया के लिए आप सभी का धन्यवाद. मैं बिहार के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व को उसी उत्साह के साथ मनाएं जैसे आप छठ मनाते हैं. सभी मतदान करें और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.’

भोजपूरी- मैथिली ने जीता दिल
भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के बाद भोजपुरी और मैथिली में प्रेस वार्ता की। उन्होंने मतदाताओं को मिलने वाली सुविधाओं और पहली बार लागू होने वाले 17 नवाचारों की जानकारी दी। सीईसी ने मतदाता सूची में सुधार के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को ऐतिहासिक बताया।
भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर दो दिन की समीक्षा के उपरांत रविवार को प्रेसवार्ता को भोजपुरी एवं मैथिली में संबोधित करते हुए मतदाताओं को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी।

17 नवाचारो के साथ होगा चुनाव
सीईसी ने पत्रकारों को बताया कि ईवीएम स्थल (मतदान कक्ष) के बाहर मतदाताओं को मोबाइल रखने की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने पहली बार बिहार विधानसभा चुनाव में लागू होने वाले 17 नवाचार एवं सुधार संबंधित जानकारी दी। प्रेसवार्ता में निर्वाचन
आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू एवं डॉ. विवेक जोशी के साथ बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद गुंजियाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।