भारतीय सेना ने एक बड़ा और साहसिक कदम उठाते हुए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया है। इस सफल ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है। सेना की इस कार्रवाई से न सिर्फ आतंकी नेटवर्क को गहरा झटका लगा है, बल्कि भारत की सुरक्षा नीति का भी एक सख्त संदेश पूरी दुनिया को मिला है।
युद्ध जैसे हालात से निपटने की तैयारी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर देश के विभिन्न हिस्सों में मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि अगर देश पर कभी युद्ध या आतंकी हमला हो तो आम जनता और सुरक्षाबल किस तरह से तैयार रहें। साथ ही, इस अभ्यास के जरिए आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों की स्थिति को भी परखा जा रहा है।
राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट
दिल्ली के खान मार्केट में सेना और आपदा प्रबंधन से जुड़ी एजेंसियों ने संयुक्त मॉकड्रिल की। इसमें आतंकवादी हमले जैसी स्थिति का अभ्यास किया गया। साथ ही, नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भी शाम को एक मॉकड्रिल आयोजित की गई, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि संकट के समय नेताओं और महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा कैसे की जाए।
देशभर के प्रमुख शहरों में एक साथ सुरक्षा अभ्यास
दिल्ली के अलावा देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी बड़े पैमाने पर मॉकड्रिल की गई। बेंगलुरू की हलसुरु झील, जयपुर का एमआई रोड, पुणे का काउंसिल हॉल और हैदराबाद का काचेगुड़ा रेलवे स्टेशन – इन सभी स्थानों पर सुरक्षा बलों ने आतंकी हमलों से निपटने का अभ्यास किया। पंजाब के अमृतसर में सिविल डिफेंस और पुलिस टीमों ने मिलकर मॉकड्रिल की, जबकि मुंबई के क्रॉस मैदान और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर भी ऐसी ही गतिविधियाँ देखी गईं।
मुंबई के CSMT पर रेलवे की सतर्कता का प्रदर्शन
मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर सिविल डिफेंस यूनिट ने प्रभावशाली मॉकड्रिल की। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बलों ने दिखाया कि आपातकाल में वे कितनी तेजी से प्रतिक्रिया कर सकते हैं और जनता को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है।
उत्तर प्रदेश में 17 जगहों पर एक साथ मॉकड्रिल
उत्तर प्रदेश में भी सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारी दिखाई दी। राज्य के 17 अलग-अलग स्थानों पर मॉकड्रिल की गई। लखनऊ पुलिस लाइन में होने वाली मॉकड्रिल में स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की संभावना है। इस अभ्यास का उद्देश्य नागरिकों को हवाई हमले या आतंकी गतिविधियों जैसी आपात स्थितियों के प्रति तैयार करना है।
भोपाल में आग, बचाव और राहत कार्य का अभ्यास
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। डीबी मॉल और पुलिस लाइन समेत कुल पांच स्थानों पर यह अभ्यास हुआ। खास तौर पर नेहरू नगर पुलिस लाइन में बनाए गए अस्थायी घर में आग लगाकर यह दिखाया गया कि संकट की स्थिति में कैसे फौरन राहत और बचाव किया जाए। एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें पूरी मुस्तैदी से घायलों को अस्थायी अस्पताल तक पहुंचाने में सफल रहीं।