Model Kisses Alive Snake Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ चौंकाने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोगों की रूह कांप उठी। एक मॉडल लड़की ने कैमरे के सामने ज़िंदा सांप को लिप किस कर दिया! ये नजारा देख हर कोई हैरान है।
रील के चक्कर में जान से खेल रही हैं लोग
आजकल रील और वायरल वीडियो के चक्कर में कई लोग बिना सोचे-समझे खतरनाक स्टंट करने लगते हैं। खासकर जहरीले जानवरों के साथ रील बनाना अब एक नया ट्रेंड बन गया है। सांपों के साथ फोटोशूट या वीडियो शूट करना इतना खतरनाक हो सकता है, ये लोग भूल ही जाते हैं। जरा सी गलती से जान तक जा सकती है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे वीडियो लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
View this post on Instagram
कैमरे के सामने सांप को किया लिप किस
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मॉडल स्टूडियो में खूबसूरत ड्रेस पहनकर सांप के साथ फोटोशूट करती नजर आ रही है। लेकिन सबसे चौंकाने वाला पल तब आता है जब वह उस सांप को दोनों हाथों से पकड़कर उसे लिप किस कर देती है। चेहरे पर न डर, न घबराहट बस पूरा आत्मविश्वास। वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे वो सांप बिल्कुल ट्रेन किया गया हो, क्योंकि वो भी शांत तरीके से उसके पास आता है। लेकिन देखने वालों का कलेजा मुंह को आ जाता है, क्योंकि किसी भी पल कोई हादसा हो सकता था।
इंटरनेट पर मचा तहलका
इस डरावने लेकिन हैरान कर देने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘lauraisabelaleon’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और हजारों ने कमेंट भी किए हैं।
एक यूजर ने लिखा, ‘इतना भी मत करो फेम के लिए!’
दूसरे ने कहा, ‘छंद नहीं पागलपन है ये।’
किसी ने लिखा, ‘सांप ने काट लिया होता तो?’