Modi 3.0 Live Updates: तीसरी बार मोदी सरकार की तैयारियां शुरू, जानें किसे मिलेगा कौनसा पद

8 जून को एक बार फिर शपथ लेंगे पीएम मोदी। मोदीजी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे है। इसे एतिहासिक पल कहा जा रहा है। नई सरकार को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.

देश में एक बार फिर NDA की सरकार बनने में सिर्फ 2 दिन बचे हैं. 8 जून को केंद्र की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली में आयोजित होगा. पीएम मोदी एक बार शपथ ग्रहण करेंगे। मोदी सरकार 3.0 की तैयारियां शुरू हो गई है। बुधवार यानि कल शाम को हुई एनडीए की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी को सभी की सहमति के साथ अपना नेता चुना गया। 8 जून को एक बार फिर शपथ लेंगे पीएम मोदी। मोदीजी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे है। इसे एतिहासिक पल कहा जा रहा है। नई सरकार को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 5 जून को हुई NDA की बैठक में नीतीश और चंद्रबाबू नायडू को नई सरकार बनाने के लिए जोर दिया गया। वहीं नई सरकार बनाने के लिए नरेंद्र मोदी ने भी कल राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। आजादी के बाद ऐसा दूसरी बार हो रहा है, जब किसी गठबंधन को तीसरी बार जनादेश मिला है। वहीं पुराने कई मंत्रियों का को मोदी के नए मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है तो वहीं कई मंत्रियों को रिपीट भी किया जा सकता है।