आज संसद में मोदी और शाह का पलटवार, विपक्ष को मिलेगा करारा जवाब

मोदी और शाह : ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सोमवार से लोकसभा में बहस चल रही है, जिसमें सरकार और विपक्ष के बीच तीखी चर्चा हुई। आज भी यह मुद्दा सदन में उठाया जाएगा। आज दोपहर 12 से 1 बजे के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में भाषण देंगे और विपक्ष के सवालों का उत्तर देंगे। शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चर्चा का समापन संबोधन देंगे। दोनों नेताओं के भाषणों के दौरान सदन में सरकार और विपक्ष के बीच जोरदार तकरार होना तय है।

राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर गरमाया मुद्दा, ट्रंप पर विपक्ष का वार

राज्यसभा में आज से पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होगी। कांग्रेस को दो घंटे का वक्त मिला है, जिसमें मल्लिकार्जुन खरगे बहस की शुरुआत करेंगे। विपक्ष अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे पर भी सरकार को घेरेगा, जिसमें उन्होंने भारत-पाक युद्ध रोकवाने का दावा किया था। भारत सरकार पहले ही इन दावों को खारिज कर चुकी है। लोकसभा में भी यह मुद्दा उठा था और अब राज्यसभा में भी इस पर सियासत गरम होने के आसार हैं

विदेश मामलों में सरकार को घेरने में जुटा विपक्ष

राहुल गांधी और विपक्ष लगातार सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के वक्त भारत को किसी दूसरे देश का सहयोग नहीं मिला। विपक्ष यह भी दावा करता है कि सरकार ने पाकिस्तान को पहले से ऑपरेशन की जानकारी दी थी, हालांकि सरकार ने यह आरोप खारिज कर दिया है। इसके अलावा, विपक्ष पहलगाम आतंकी हमले में सुरक्षा में चूक का मुद्दा भी जोर-शोर से उठा रहा है और सरकार से जवाब माँग रहा है।

बीते दिन लोकसभा में बहस का दौर, आतंकवाद और विदेश नीति पर तीखी टक्कर

लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा शुरू करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि भारत ने 22 मिनट में 100 आतंकियों को मार गिराया। विपक्ष के गौरव गोगोई ने सरकार से पूछा कि आतंकी पहलगाम तक कैसे पहुँचे और सुरक्षा में चूक क्यों हुई। टीएमसी के कल्याण बनर्जी ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सामने उनका आत्मविश्वास कम हो जाता है। जद(यू) के ललन सिंह ने कहा असली समस्या पहचानी गई है, अब इलाज तय है। भाजपा के अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को विपक्षी नहीं, भारत का विरोधी बताया और पाकिस्तान का पोस्टर बॉय कहा