Modi Cabinet का पहला फैसला, 3 करोड़ नए घर बनेंगे

स्वतंत्र समय, भोपाल/नई दिल्ली

मोदी 3.0 की पहली कैबिनेट ( Modi Cabinet ) बैठक सोमवार 10 जून को पीएम आवास पर हुई। इसमें सभी कैबिनेट मंत्री शामिल हुए। कैबिनेट में पहला फैसला लिया गया कि पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे। इस योजना के तहत अब तक 4.21 करोड़ घर बनाए जा चुके हैं।

Modi Cabinet के बाद पीएम ने कार्यभार संभाला

मोदी कैबिनेट ( Modi Cabinet )  के बाद मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) पहुंचकर कार्यभार संभाला। उन्होंने सबसे पहले किसान सम्मान निधि की फाइल पर साइन किए। पीएमओ पहुंचने पर कर्मचारियों ने मोदी का स्वागत किया। मोदी ने पीएमओ के अफसरों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा, जिस टीम ने मुझे 10 साल में इतना कुछ दिया, उसमें हम क्या नया कर सकते हैं, हम और बेहतर कैसे कर सकते हैं, हम और तेज कैसे कर सकते हैं, और बेहतर स्केल पर कैसे कर सकते हैं। इन सबको लेकर अगर हम आगे बढ़ें तो मुझे विश्वास है कि देश के 140 करोड़ लोगों ने हमारे इन प्रयासों पर मुहर लगा दी है।

तीन बातों को ध्यान में रखकर मिलेगी सफलता

उन्होंने कहा कि विचारों में स्पष्टता होनी चाहिए। इस सरकार में कोई उलझन नहीं है। हमें पता है कि हमें कहां जाना है। दूसरा हमें अपने विश्वास पर दृढ़ रहना चाहिए। मैं जो सुन रहा हूं, वह भले ही मेरे विचारों से मेल ना खाता हो, लेकिन मंजिल को पाने का तरीका यही है। ऐसे में हमें उस पर काम शुरू कर देना चाहिए। तीसरा मुझे अपने व्यक्तित्व को इस तरह से ढालना होगा कि मुझे उस काम को प्राथमिकता देनी होगी। अपना अधिकतम समय उस काम में लगाना होगा।

मोदी ने अपनी ऊर्जा का किया खुलासा

पीएम मोदी ने कहा कि एक सफल व्यक्ति वह है जिसके अंदर का छात्र कभी नहीं मरता है। इस चुनाव में कई बार लोगों ने मुझसे एक सवाल पूछा। यह सवाल पिछले 30 वर्षों से मुझसे पूछा जाता है कि मुझे इतनी ऊर्जा कहां से मिलती है। मेरी ऊर्जा का रहस्य यह है कि मैं अपने अंदर के विद्यार्थी को हमेशा जीवित रखता हूं। जो व्यक्ति अपने अंदर के विद्यार्थी को जीवित रखता है वह कभी शक्तिहीन नहीं होता, कभी कमजोर नहीं होता और वह कभी आलसी नहीं होता। वह हमेशा ऊर्जा से भरा रहता है।