मोदी सरकार ने मौसम की मार से परेशान किसानों को दी ये बड़ी सुविधा, अब चुटकियों में मिलेगा क्लेम का पैसा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh )पिछले दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। एक तरफ जहां गर्मी का मौसम बना हुआ था, अब इसी बीच बारिश का दौर भी चालू हो गया है। दरअसल, पिछले कई दिनों से शुरू हुई बारिश रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। साथ ही कई कई जगह पर तो ओलावृष्टि का दौर भी जारी है। इसी के चलते किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।

प्रदेश के अधिकांश जिलों में कई दिनों से तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश और ओले गिर रहे हैं। बटरी, चना, मसूर और गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। तेज हवाएं चलने के कारण खेतों में पककर खड़ी हुई गेंहू की फसल आड़ी हो गई है। वहीं चने की फसल पानी लगने से बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है। इसी बीच अब मौसम की मार से परेशान किसानों को फसल बीमा के फटाफट क्लेम सेटलमेंट के लिए केंद्र सरकार ने नई सुविधा शुरू की है।

Also Read – Surya Grahan 2023 : जानिए कब लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, कब, कहां और कितने बजे दिखेगा? नोट करें टाइमिंग और सूतक काल

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल (NCIP) के डिजिटाइज्ड क्लेम सेटलमेंट मॉड्यूल डिजीक्लेम (DigiClaim) की शुरुआत की है। डिजीक्लेम की सुविधा फिलहाल देश के 6 राज्यों- राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और हरियाणा में शुरू की गई है।

DigiClaim के साथ फसल बीमा दावा भुगतान प्रक्रिया को फटाफट बनाने की पहल है। NCIP और PFMS का एकीकरण, जिससे राज्यों द्वारा फसल नुकसान के आंकड़े पोर्टल में अपडेट करते ही बीमा दावा राशि की गणना स्वतः हो जाएगी और किसानों को दावा भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जा सकेगा। जानकारी के लिए बता दें कृषि मंत्री ने बटन दबाकर इन 6 राज्यों के बीमित किसानों को 1260.35 करोड़ रुपये के बीमा दावों का भुगतान किया।