मोदी-राहुल : अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस पर पीएम मोदी से सवाल किए हैं। राहुल ने कहा कि ट्रंप ने 25वीं बार ऐसा दावा किया है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक एक बार भी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बताया। इससे राहुल को शक हो रहा है कि कुछ छिपाया जा रहा है। राहुल ने पूछा कि भारत का युद्ध विराम करवाने में ट्रंप कैसे मध्यस्थ हो सकते हैं? जबकि मोदी चुप हैं, इससे मामला संदिग्ध लगता है।
मोदी की चुप्पी पर राहुल का वार
राहुल गांधी ने संसद परिसर में कहा कि भारत-पाक संघर्ष विराम सिर्फ एक मुद्दा नहीं है, बल्कि कई गंभीर समस्याएं हैं जिन पर चर्चा जरूरी है, जैसे रक्षा और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े मुद्दे। उन्होंने कहा कि हालत ठीक नहीं है और जो अपने आपको देशभक्त कहते थे, वे भाग गए हैं। प्रधानमंत्री चुप हैं और ट्रंप 25 बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने संघर्ष विराम कराया, लेकिन मोदी ने कभी जवाब नहीं दिया। राहुल ने सवाल किया कि ट्रंप कौन होते हैं मध्यस्थता करने वाले? उन्होंने सरकार पर विदेश नीति खराब करने और अंतरराष्ट्रीय समर्थन खोने का भी आरोप लगाया।
कांग्रेस का आरोप, सरकार छुपा रही है सच्चाई
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि सरकार संसद में पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की तारीख देने में टालमटोल कर रही है और प्रधानमंत्री मोदी जवाब देने का कोई वादा नहीं कर रहे। दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पिछले 73 दिनों में 25 बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाक युद्ध रोकवाया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इस पर चुप हैं। जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सिर्फ विदेश यात्राओं और देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने में व्यस्त हैं। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार से सीधा जवाब मांगा है