संसद में अब एक खास मौका आने वाला है, क्योंकि फिल्म ‘छावा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग होने जा रही है। पीएम मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्री इस फिल्म को एक साथ देखेंगे। 27 मार्च को दिल्ली के संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में यह खास स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी, जहां पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के अन्य मंत्री भी फिल्म का आनंद लेंगे। खास बात यह है कि इस मौके पर फिल्म के लीड एक्टर विक्की कौशल, डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर और पूरी कास्ट भी मौजूद रहेगी।
500 करोड़ का किया जादुई आंकड़ा पार
वहीं, ‘छावा’ को लेकर एक और नया विवाद उठ खड़ा हुआ है। बावजूद इसके, दर्शकों से फिल्म को जो प्यार मिला है, वह इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने 500 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है और यह इस साल की सबसे बड़ी हिट बन चुकी है। इससे पहले, पीएम मोदी ने ‘छावा’ की काफी सराहना की थी। दिल्ली में अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, “इन दिनों ‘छावा’ की धूम मची हुई है। महाराष्ट्र और मुंबई ने न सिर्फ मराठी फिल्मों, बल्कि हिंदी सिनेमा को भी ऊंचाई दी है।”
बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास
वहीं, फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचते हुए 597.66 करोड़ की कमाई की है। यह विक्की कौशल के करियर की अब तक की सबसे सफल फिल्म बन चुकी है। इसी बीच फिल्म को लेकर पायरेसी का मामला भी सामने आया है, जहां मुंबई पुलिस ने इस पर FIR दर्ज की है, और 1818 अवैध लिंक्स पर कार्रवाई की गई है।