Modi Yatra : भोपाल की सुंदरता पर सरकार फूंकेगी 30 करोड़

सीताराम ठाकुर, भोपाल

मप्र की राजधानी भोपाल में 24 फरवरी से होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में पीएम नरेंद्र मोदी आएंगे। इस मोदी यात्रा ( Modi Yatra) के लिए  शहर को और अधिक सुंदर बनाने के लिए सरकार नई सड़कों के निर्माण, नया फुटपाथ, विधानसभा से भोपाल हाट बाजार और वल्लभ भवन से जेल रोड तक सडक़ों के मेंटेनेंस का कार्य कराने जा रही है। जिन रास्तें पर मोदी को नहीं जाना है, उनका भी नया निर्माण कार्य कराया जाएगा।

Modi Yatra के लिए तैयारी शुरू

उधर मोदी यात्रा ( Modi Yatra ) के लिए सीएम हाउस के आसपास की सड़कें भी चकाचक करने की तैयारी है। इसके लिए 30 करोड़ रुपए मंजूर किए गए है। भोपाल में 24 एवं 25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में होगा, जिसकी तैयारियों तेजी से प्रारंभ हो गई हैं। करीब 250 एकड़ में डोम, अस्थाई कक्ष, कैंप के साथ लाइव एग्जीबिशन लगेगी। टेंटी, डोम तथा स्टेज आदि की सजावट पर ही सरकार करीब एक हजार करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। मोदी की यात्रा की आड़ में पीडब्ल्यूडी ने ऐसी सडक़ों को भी नया करने की तैयारी कर ली है, जिन मार्गों पर मोदी को नहीं जाना है। पीडब्ल्यूडी ने पहले जिन सडक़ों पर व्हाइट टॉपिंग के जरिए 100 करोड़ से अधिक राशि खर्च करने की तैयारी की थी, वह प्रस्ताव निरस्त होने के बाद अब पीएम मोदी की यात्रा के नाम पर बेहतर सडक़ों को फिर से बनाने का प्लान बनाया है। सडक़, फुटपाथ, स्टेट हैंगर की सजावट आदि पर ही पीडब्ल्यूडी 30 करोड़ से अधिक की राशि खर्च करने जा रहा है।

जरूरी नहीं फिर भी सुधरेंगी सड़कें

भोपाल के आशाराम तिराहा से बिशनखेड़ी मार्ग पर फेवर ब्लॉक का काम 98.32 लाख, बिशनखेड़ी से मीना चौराहा तक फेवर ब्लॉक 98.32 लाख, मीना चौराहा से चंदुखेड़ी तक फेवर ब्लॉक 98.32 लाख, चंदुखेड़ी से अचारपुरा मार्ग पर फेवर ब्लॉक 95. 51 लाख रुपए, मुख्य मार्ग क्रमांक-3 पर करीब एक करोड़ से सडक़ निर्माण, पलाश होटल के पास शोल्डर्स पर फेवर ब्लॉक का काम 99.79 लाख रुपए, पुराने मछली घर से पीएचक्यू मार्ग पर फुटपाथ के निर्माण पर 98 लाख 15 हजार रुपए और डिपो चौराहा से भदभदा रोड पर फुटपाथ निर्माण पर 99 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

स्टेट हैंगर पर भी खर्च होंगे करोड़ों रुपए

वीआईपी रोड पर रेत घाट से कोहेफिजा तक पहाड़ी क्षेत्र में 93.85 लाख खर्च कर फेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे। कोहेफिजा जंक्शन से लालघाटी तक 92.80 लाख खर्च होंगे, वीआईपी रोड पर तालाब की तरफ स्टील रेलिंग पर 99 लाख, वीआईपी रोड पर कांक्रीट फलोरिंग काम पर 94 लाख, स्टेट हैंगर परिसर में प्रशासकीय भवन के पीछे फ्लोरिंग काम पर 92.20 लाख, वीआईपी लाउंज में टायलेट एवं किचन का उन्नयन पर 62.50 लाख, वीआईपी लाउंज में फर्नीचर, प्रदाय करने एवं खिड़कियों पर केनोपी लगाने पर 44.50 लाख, वीआईपी लाउंज में विद्युतीकरण, नवीनीकरण एवं एरोप्लेन स्थल पर प्रकाश व्यवस्था पर 34.19 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

सीएम हाउस के आसपास की सड़कें भी होंगी साफ-सुथरी

पत्रकार भवन से विधानसभा मार्ग पर फुटपाथ निर्माण पर 99.82 लाख, वनविहार मार्ग किलोल पार्क से मुख्यमंत्री निवास गेट -6 एवं गेट 2 तक सीमेंट कांक्रीट निर्माण पर 99.87 लाख, पॉलीटेक्निक चौराहा से केएन प्रधान मार्ग तक शोल्डर पर फेवर ब्लॉक निर्माण पर 99.32 लाख, अतिथियों के कार्यक्रम में मंच के चारों तरफ सुरक्षा डी बनाने के लिए स्टेनलेस स्टील का बेरिकेड पर 59 लाख, 15 एकड़ क्षेत्र में अस्थाई पहुंच मार्ग निर्माण पर 80 लाख, वीआईपी रोड पर फुटपाथ और स्टॉम्प कांक्रीट फुलोरिंग पर 93.85 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा वीआईपी गेस्ट हाउस 2.50 करोड़ के काम कराए जाएंगे, जबकि पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में भी करीब 2 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।