मोहम्मद यूनुस : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने भारत और अन्य देशों से आई 21 डॉक्टरों और नर्सों की टीम की सराहना की। रविवार को उन्होंने ढाका स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में इस मेडिकल टीम से मुलाकात की। यूनुस ने कहा कि इन डॉक्टर्स ने कठिन हालात में इंसानियत के लिए सेवाएं दी हैं, यह बहुत सराहनीय है। उन्होंने भारतीय डॉक्टर्स का खासतौर पर धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका दिल बहुत बड़ा है। यूनुस ने टीम के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि इस मदद को देश हमेशा याद रखेगा और उसका मान करेगा।
भारतीय डॉक्टर्स ने दिखाया बड़ा दिल: मोहम्मद यूनुस
21 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में वायु सेना का एक लड़ाकू विमान स्कूल और कॉलेज के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 27 लोगों की मौत हुई और 170 से ज्यादा घायल हुए, जिनमें ज़्यादातर छात्र थे। इसके बाद चीन, सिंगापुर और भारत के डॉक्टरों और नर्सों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने ढाका आकर घायलों का इलाज किया। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने इस मेडिकल टीम से मुलाकात की और उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि ये टीम सिर्फ स्किल नहीं, बल्कि बड़ा दिल लेकर आई और इंसानियत की मिसाल पेश की।
कई जिंदगियां बचाने में निभाई अहम भूमिका
सिंगापुर से 10, चीन से 8 और भारत से 4 डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम बांग्लादेश आई। इस टीम ने विमान हादसे में जलने से घायल लोगों को इलाज में बड़ी मदद दी। मोहम्मद यूनुस के स्वास्थ्य सलाहकार प्रो. सैयदुर रहमान ने कहा कि इन डॉक्टरों की मदद से कई लोगों की जान बचाई जा सकी। बांग्लादेश की स्वास्थ्य सलाहकार नूरजहाँ बेगम ने भी इस टीम की तारीफ की। मोहम्मद यूनुस ने डॉक्टर्स से अपील की कि वे बांग्लादेश से संपर्क बनाए रखें और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए मदद करें। इस दौरान चीन और सिंगापुर के राजदूत भी मौजूद थे।