Mohammed Azharuddi ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर बोला हमला, घोटालों को लेकर जताई चिंता

Mohammed Azharuddi : भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने बुधवार को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आईपीएल 2025 के दौरान टिकट वितरण घोटाले और संगठन में फैले व्यापक भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है।

HCA ने अपनी ज़िम्मेदारी निभाने में विफल: Mohammed Azharuddi

एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में अज़हरुद्दीन ने लिखा, “मैं हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में फैले भ्रष्टाचार और आईपीएल टिकट घोटाले से बेहद व्यथित हूं। वर्तमान HCA नेतृत्व अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में पूरी तरह विफल रहा है और इसके लिए उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।”

सनराइजर्स हैदराबाद के आरोपों से खुली परतें

इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइज़ी ने HCA पर गंभीर आरोप लगाए। टीम का आरोप था कि एक अधिकारी राव ने 27 मार्च को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच से ठीक पहले राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक कॉर्पोरेट बॉक्स को जबरन बंद करवा दिया और बदले में 20 अतिरिक्त कॉम्प्लिमेंट्री टिकटों की मांग की।

फ्रेंचाइज़ी ने यह भी दावा किया कि राव के इस कदम ने टीम, HCA और BCCI के बीच हुए त्रिपक्षीय समझौते का उल्लंघन किया है, जिसके तहत HCA को लगभग 4000 मुफ्त टिकट आवंटित किए जाते हैं।

सरकारी जांच में हुए खुलासे

तेलंगाना सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विजिलेंस और एन्फोर्समेंट विंग को जांच के आदेश दिए। शुरुआती रिपोर्ट में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा लगाए गए धमकी, जबरदस्ती और ब्लैकमेल जैसे आरोपों की पुष्टि हुई है। इसके बाद CID ने राव समेत कई अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।