शमी को मिली जान से मरने की धमकी जानिए पूरा मामला

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज और मौजूदा IPL 2025 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद SRH की ओर से खेल रहे मोहम्मद शमी को फिरौती भरा ईमेल मिला है। इसका खुलासा उनके भाई हसीब ने किया है। रिपोर्ट के अनुसार, 4 मई की दोपहर 2 से 3 बजे के बीच शमी को एक ईमेल प्राप्त हुआ था।जिसमें 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। हसीब ने इस मामले की जानकारी अमरोहा पुलिस को दी, जिसके बाद FIR दर्ज की गई । इस के बाद जांच शुरू हो गई है।पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता, की धारा 308 . IT अधिनियम 2008 की धारा 66D और 66E के तहत केस दर्ज किया है।

गौतम गंभीर को भी मिली थी 22 अप्रैल को धमकी 

इस घटना के कुछ दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को भी जान से मारने की धमकी मिली थी।ये धमकी ईमेल के द्वारा दी गई थी। बता दे कि गंभीर को यह मेल 22 अप्रैल को मिला था। 22 अप्रैल 2025 वही दिन है जब कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था।गंभीर ने दिल्ली पुलिस से मामले में FIR दर्ज कर अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की थी।

इंटरनेशनल क्रिकेट मे निभाई एहम भुमिका 

मोहम्मद शमी इस समय IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं। इससे पहले वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। मौजूदा सीजन में उन्होंने अब तक 6 विकेट लिए हैं और उनका गेंदबाजी औसत 56.17 रहा है। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है ।चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने 5 मैचों में 9 विकेट लिए थे और भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।यह मामला खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता का विषय बना है, और प्रशासन से तत्काल एवं सख्त कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।