Indore में संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने आज किया ‘कृपासार’ का लोकार्पण

Indore  में आयोजित नर्मदा खंड सेवा संस्थान के विशेष कार्यक्रम में संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिरकत की। इस मौके पर पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा लिखी गई पुस्तक “कृपा सार” का विमोचन डॉ. भागवत ने किया।

दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने परंपरा अनुसार दीप प्रज्वलन कर की। इस अवसर पर मंच पर मौजूद सभी अतिथियों ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रहलाद पटेल ने जताया आभार

पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने मंच से संबोधित करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में आपकी उपस्थिति ने एक नर्मदा परिक्रमा वासी को साहस और दिशा दी है। इससे हमें सनातन धर्म की सेवा में आगे बढ़ने का संबल मिलेगा।

कार्यक्रम में जुटे कई दिग्गज नेता

इस अवसर पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, मंत्री विश्वास सारंग, कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट, राकेश शुक्ला, चैतन्य काश्यप, मेयर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक गोलू शुक्ला सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। साथ ही शहीद परिवारों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया।

वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी कार्यक्रम में शामिल हुए। उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।

विहिप का अधिवेशन भी जारी

संघ प्रमुख की मौजूदगी के दौरान विश्व हिंदू परिषद की अखिल भारतीय लीगल सेल का चौथा दो दिवसीय अधिवेशन भी इंदौर में आयोजित हो रहा है। यह अधिवेशन 13 और 14 सितंबर को मधुर मिलन गार्डन, पीपल्यापाला तालाब पर हो रहा है। इसमें देशभर से आए 250 से अधिक वरिष्ठ अधिवक्ता, सेवानिवृत्त न्यायाधीश, विधि विशेषज्ञ और विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।