आज 25 जून मंगलवार को मंत्रालय में होने वाली कैबिनेट में आने वाले बजट को लेकर बातचीत होगी। इसके अलावा विधानसभा के 1 जुलाई से शुरू हो रहे बजट सेशन में पेश होने वाले 2-3 बिलों को भी पेश किया जाएगा। बीते गुरुवार को होने वाली कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री के नई दिल्ली दौरे को लेकर स्थगित हो गई थी।
बैठक में मुख्य रूप से 2024 -25 के सालाना बजट को लेकर बातचीत होगी। वित्त विभाग हाल ही में सभी विभागाध्यक्षों से बजट प्रस्तावों को लेकर बातचीत कर चूका है। इसके बाद विभाग ने कई एक्सपर्ट्स से बातचीत करके टैक्स, स्टाम्प ड्यूटी के साथ ही कई विषयों पर सुझाव भी लिए हैं। मुख्यमंत्री लगातार वित्त विभाग के साथ बजट के मामलों पर बातचीत कर रहे हैं।
विधानसभा में जाने वाले बिल होंगे पेश
इसके अलावा कैबिनेट में कुछ बिल भी पेश होंगे, जो विधानसभा में जाएंगे। इनमें एक बिल नगरीय प्रशासन विभाग से जुड़ा हुआ है, जिसमें शहरी विकास की पुरानी धारा को बदलने का प्रस्ताव है।