‘मोहन’ के मन भाए दीये, स्वदेशी की अलख जगाएं गोबर के दीये

इंदौर में आज दीपोत्वस के तहत गोर्वधन पूजा का दिन एतिहासिक रहा। यहां गौप्रेमी सीएम मोहन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर में गाय के गोबर से निर्मित स्वदेशी दीयों के प्रकल्प की सराहना की। आज सीएम मोहन यादव हातोद के खजुरिया स्थित गोशाला पर आयोजित गौर्वधन पूजा के अवसर पर पहूंचे यहां कार्यक्रम स्थल पर गोबर से स्वदेशी दीये बनाने के स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि यह पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में सराहनीय कदम है।

गोबर के दीयों की चारों ओर हुई सराहना
गौशाला में कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में चल रहे इस प्रकल्प की सीएम ने सराहना की। उल्लेखनीय है कि गाय के गोबर से बने स्वदेशी दीयों को दीपावली पर्व पर इंदौरवासियों का व्यापक समर्थन मिला। इस पहल के अंतर्गत लगभग दो लाख दीयों का विक्रय किया गया, जिससे स्थानीय स्वावलंबन को प्रोत्साहन मिला है। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहलें “स्वदेशी से समृद्धि” के विचार को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती हैं।

मां के तुल्य है गौमाता
सीएम ने यहां सब को संबोधित करते हुए कहा कि गौमाता के लिए अभ्यारण नहीं बनाए जा सकते क्योकि गौमाता हमारी माता है वह हमसे अलग जंगल में रहेगी तो मर जाएंगी। गौमाता हमारे बीच ही रह सकती है।

दुध पीओ घी खाओँ फिर गौशाला भेज दो
गौपालकों के द्वारा गौमाता को जब तक दुध मिलता है तब तक तो गौमाता का पालन पोषण करते है फिर उसे बेच देते है इस पर कहा कि सरकार जल्द ही ऐसी योजना भी ला रही है कि जब तक गौमाता दूध देती है आप गौमाता का दुध पीओ, घी खाओं लेकिन जब आपको लगता है कि गौमाता दुध नहीं दे रही है तो उसे छोड़ने की बजाए गौशाला में भेज दे। सरकार ऐसी योजना बनाएंगी कि गौशाला में गौमाता की सेवा की जाएंगी।

राजनैताओं के नाम में बसे है शिव
सीएम मोहन यादव ने आज कार्यक्रम में हमारे शहर के जनप्रतिनिधियों के नाम में भगवान शिव,तलुसी के नाम होने और देवतुल्य नाम के रूप में स्वयं देवताओं की उपस्थिति का जिक्र किया है। यहां इन्होने मंत्री कैलाश और सांसद शंकर की उपस्थिति को भगवान शिव की उपस्थिति बताया। बता दें कि इस मौके पर नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी और सुश्री कविता पाटीदार, विधायक गोलू शुक्ला, विधायक मधु वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, आईजी अनुराग, पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव, स्वामी अच्युतानंद जी महाराज आदि मौजूद थे।