सीहोर जिले में वन विभाग की कार्रवाई को लेकर आदिवासी समुदाय के आक्रोश और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सख्त नाराजगी के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। रविवार को सीहोर वनमंडल के डीएफओ मगन सिंह डाबर को हटा दिया गया, और उनकी जगह लघुवनोपज संघ की उप वन संरक्षक अर्चना पटेल को नया डीएफओ नियुक्त किया गया है।
यह घटनाक्रम शनिवार को सीहोर में शिवराज सिंह की नाराजगी पर एक्शन था। गौरतलब है कि केन्द्रिय मंत्री शिवराज सिंह चौहान जब सीहोर पहुंचे थे तो वहां पर सैकड़ों की संख्या में आदिवासी शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे थे। इन आदिवासियों ने आरोप लगाया कि खिवनी अभयारण्य क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारियों ने उनके मकानों को ढहाया और जबरन जमीन से बेदखल किया जा रहा है।
इन आरोपों से नाराज होकर शिवराज सिंह चौहान ने मौके पर ही अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर उन्होंने इस ‘अन्यायपूर्ण कार्रवाई’ पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आदिवासियों के साथ किसी भी प्रकार का अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मंत्री की नाराजगी के कुछ ही घंटों के भीतर डीएफओ मगन सिंह डाबर को पद से हटाने के आदेश जारी कर दिए गए, जिससे यह संदेश साफ हो गया कि प्रशासनिक तंत्र में लापरवाही और संवेदनहीनता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नई डीएफओ अर्चना पटेल के कंधों पर अब आदिवासी समाज की संवेदनशील और न्यायपूर्ण कार्यप्रणाली अपनाने की अहम जिम्मेदारी है। कि वह आदिवासियों को उनका हक दिला सके। इसके साथ ही उनको विकास की ओर ले जाए।