मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक विशेष घोषणा करते हुए बताया कि आगामी 20 मई को मध्यप्रदेश मंत्री परिषद की बैठक इंदौर के राजबाड़ा में आयोजित की जाएगी – वह भी एक बेहद ऐतिहासिक और भावनात्मक पृष्ठभूमि के साथ।
मां अहिल्या के 300वीं जयंती वर्ष का भव्य समापन
यह तारीख केवल एक बैठक का दिन नहीं, बल्कि गौरव, स्मृति और श्रद्धा का संगम होगी। महारानी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती वर्ष का भव्य समापन इसी दिन होगा। यह संयोग और भी पावन हो जाता है क्योंकि यही 20 मई महारानी की विवाह वर्षगांठ भी है। और इसी दिन हम होलकर साम्राज्य के संस्थापक – श्रद्धेय मल्हार राव होलकर जी की पुण्यतिथि को भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
सत्ता का केंद्र, रचेगा इतिहास
राजबाड़ा, जो कभी होलकर साम्राज्य की सत्ता का केंद्र था, अब फिर से इतिहास रचेगा – लेकिन इस बार लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने के लिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, “यह केवल एक कैबिनेट बैठक नहीं, बल्कि हमारे गौरवशाली अतीत को नमन करने और भविष्य की दिशा तय करने का अवसर है।”