Monday Box Office Collection: ‘थामा’ ने फिर मारी बाजी, जानिए किस फिल्म ने कितना कमाया

Monday Box Office Collection:  दिवाली के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की जंग जारी है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’ इस मुकाबले में अब भी सबसे आगे चल रही है।

वहीं हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी steady परफॉर्मेंस दे रही है। इसके अलावा, साउथ की ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का क्रेज चौथे हफ्ते में भी कम नहीं हुआ है।

‘थामा’ का जलवा कायम

आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म ने दिवाली पर शानदार शुरुआत करते हुए पहले दिन 24 करोड़ रुपये कमाए थे। छठे दिन इसका कलेक्शन 12.6 करोड़ रहा। वहीं, सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज़ के सातवें दिन यानी सोमवार को 4.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही ‘थामा’ की कुल कमाई 95.55 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है। जल्द ही यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने पकड़ी रफ्तार

मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ रुपये कमाए थे। कम बजट की इस फिल्म ने लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए सोमवार को 3.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। अब तक फिल्म की कुल कमाई 44.85 करोड़ रुपये हो गई है, जो इसके 25 करोड़ के बजट से लगभग दोगुनी है।

‘कांतारा: चैप्टर 1’ की रफ्तार नहीं थमी

ऋषभ शेट्टी की इस पैन-इंडिया फिल्म ने चौथे रविवार को 10 करोड़ की कमाई के साथ शानदार प्रदर्शन किया। सोमवार को भी फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की। अब तक भारत में इसकी कुल कमाई 592.85 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है।

कुल मिलाकर, सोमवार के बॉक्स ऑफिस पर ‘थामा’ सबसे आगे रही, जबकि ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने चौथे हफ्ते में भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी।