Money Exchange : भोपाल में कारोबारी के घर मिले नकद 32 लाख रुपए

स्वतंत्र समय, भोपाल

अशोका गार्डन के एक घर से पुलिस ने गुरुवार की रात करीब 32 लाख कटे-फटे, पुराने और नए नोट बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक मनी एक्सचेंज ( Money Exchange ) का काम करता है। उसके पास से एक लेटर मिलने की बात भी सामने आई है। हालांकि, पुलिस ने किसी तरह का पत्र मिलने से इनकार किया है। पुलिस हवाला के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।

2006 से मनी एक्सचेंज Money Exchange का काम कर रहा है

पुलिस ने मामले को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया है। डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि कैलाश खत्री (38) पंथ नगर अशोका गार्डन में स्वयं के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं। मुखबिर से मिली सूचना के बाद आचार संहिता के चलते उनके घर दबिश दी गई। उनके घर 31 लाख 87 हजार 73 रुपए मिले। इसमें पांच, दस, बीस, पचास और सौ रुपए के कटे-फटे और पुराने व नए नोट हैं। कैलाश ने पुलिस को बताया कि वह 2006 से मनी एक्सचेंज ( Money Exchange ) का काम कर रहा है। उसकी जहांगीराबाद में दुकान भी है।

कारोबारी बोला… नोट एक्सचेंज का काम करता हूं

कैलाश ने पुलिस को बताया कि वह पुराने कटे-फटे नोट एक्सचेंज करने का काम करता है। फटे नोट एक्सचेंज कराने पर एक लाख रुपए के बदले 75 हजार रुपए लौटाया करता था। आरबीआई ने वर्ष 2015 में पीएनबी को पत्र लिखा था, जिसमें कैलाश को फटे-पुराने नोट लेकर बैंक में जमा करने के लिए अधिकृत किया गया है। कैलाश ने बताया कि कुछ समय से बैंक ने यह नोट लेना बंद कर दिए। इसके बाद वह इन्हें मुंबई और आगरा में जाकर बेचने लगा।

कोई लीगल दस्तावेज पेश नहीं कर सका

डीसीपी ने बताया कि आरोपी इतनी बड़ी संख्या में घर में कैश क्यों रखा था, इसका जवाब नहीं दे सका है। इसी के साथ उसके पास नोट एक्सचेंज कारोबार से जुड़े होने का कोई लीगल दस्तावेज नहीं मिला है। उससे पूछताछ की जा रही है। कुल रकम कितनी है, यह गिनती पूरी होने के बाद भी बताया जा सकेगा। प्रारंभिक तौर पर करीब 5 लाख रुपए की रकम की गिनती की जा चुकी है। छोटे नोट ज्यादा होने के कारण गिनती में समय लग रहा है। मामले में आगे की जांच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट करेगा। पुलिस ने आईटी को सूचना दे दी है।