रेस्तरां में अचानक घूसा बंदर, टेबल पर बैठकर करने लगा नाश्ता; मजेदार Video वायरल

Monkey Enter In Restaurant: अक्सर जब हमारे आस-पास बंदर आ जाता है, तो डर और घबराहट से लोग उसे भगा देते हैं। कई बार तो लोग पत्थर मार देते हैं ताकि बंदर भाग जाए। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बंदरों को भगवान का रूप मानते हैं और उन्हें प्यार से खाना देते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दिल छू लेने वाला वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में एक बंदर रेस्तरां के अंदर घुस आता है, लेकिन उसे भगाया नहीं जाता। इसके बजाय वहां के एकरेस्तरां में अचानक घूसा बंदर, टेबल पर बैठकर करने लगा नाश्ता; मजेदार Video वायरल स्टाफ ने उसे बेंच पर बैठाया और अपने पैसे से नाश्ता कराकर खिलाया। वीडियो देखकर लोग कह रहे हैं – ‘आज भी दुनिया में भलाई बाकी है।’

वीडियो को X (Twitter) पर ‘Ghar Ke Kalesh’ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि रेस्तरां में इंसानों के बीच एक बंदर आराम से बेंच पर बैठकर खाना खा रहा है और बाकी लोग हैरानी से उसे देख रहे हैं। वीडियो पोस्ट होते ही यह वायरल हो गया। अब तक इसे हजारों लोग देख और शेयर कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं।

कुछ लोगों ने स्टाफ की इंसानियत और दयालुता की तारीफ की, तो कुछ ने कहा कि रेस्तरां की सफाई और हाइजीन के लिहाज़ से यह सही नहीं था।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं:
‘ऐसे लोग ही असली भगवान हैं। खुद भूखा रहकर भी दूसरों को खिलाते हैं।’
‘बंदर भी रेस्तरां में बैठकर खा रहा है और हम लाइन में खड़े हैं!’
‘इंसानों में तमीज न सही, बंदरों में तो दिख रही है।’
‘ये सब करके फिर कहते हैं बंदर बहुत हो गए!’