आज से शुरू छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र, जानिए किन मुद्दों पर भाजपा-कांग्रेस का होगा जोरदार हंगामा

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज यानी सोमवार को 14 जुलाई से शुरू हो गया है और 18 जुलाई तक चलेगा। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस बार सत्र के दौरान हंगामा होने के आसार नजर आ रहे है। पक्ष और विपक्ष पूरी तरह से तैयार है। इसे लेकर पक्ष-विपक्ष की कई बैठकें भी हो चुकी है और सवाल – जवाब की फेहरिस्त तैयार कर ली है।

बता दें कि सत्र में वित्तीय और शासकीय कार्यों के साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण विधेयक भी लाए जा सकते है। इन 5 दिनों के सत्र के दौरान कुल 996 सवाल पूछे जाएंगे। बीते रविवार को भाजपा- कांग्रेस दोनो दलों ने अपने-अपने विधायकों के साथ बैठकें की। वहीं ये अनुमान लगाया जा रहा है कि छत्तीसगढ़  विधानसभा का मॉनसून सत्र हंगामेगार होने की पूरी संभावना है। क्योंकि कांग्रेस और भाजपा दोनों ने रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है।

कांग्रेस ने खाद की कमी, कानून व्यवस्था, बिजली दरों में वृद्धि, और परिसीमन जैसे कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की अध्यक्षता में इन तमाम मुद्दों पर चर्चा कर रणनीति तय की गई है। साथ ही कांग्रेस नेताओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ में किसानों को डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) की कमी का कामना सामना करना पड़ रहा है, जिससे कृषि कार्य प्रभावित हो सकते है।

वहीं छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता में भाजपा की बैठक संपन्न हुई। सीएम ने कहा कि (डीएपी) की खपत प्रदेश में उत्पादन से अधिक है। इसलिए मामूली कमी महसूस हो रही है। सीएम विष्णु देव साय के मुताबिक सरकार ने मॉनसून सत्र के लिए पूरी तैयारी कर ली है और भाजपा विपक्ष के हर सवाल का जवाब तथ्यों के आधार पर देने के लिए तैयार है।