उत्तर भारत के कई हिस्सों में मानसून ने भीषण रूप ले लिया है। लगातार हो रही तेज बारिश ने पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह जलभराव, बाढ़ और भूस्खलन जैसी परिस्थितियां देखने को मिल रही हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिन झमाझम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, यहां 30 अगस्त तक लगातार हल्की से मध्यम वर्षा का सिलसिला जारी रह सकता है। वहीं, भारी बारिश की वजह से लोगों को यातायात संबंधी परेशानियों के साथ-साथ जलभराव और ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ सकता है।
उत्तर प्रदेश के कई जिले अलर्ट पर
उत्तर प्रदेश में भी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मौसम विभाग ने आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, बरेली, पीलीभीत और सहारनपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। बीते कुछ दिनों की बारिश से राज्य के लगभग 22 जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। गंगा और यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और खतरे के निशान को पार कर चुका है। नदी-नालों के उफान के चलते कई बांधों के गेट खोलने पड़े हैं, जिससे निचले इलाकों में स्थिति और भी गंभीर हो गई है।
बिहार में भी बरसेंगे बादल
बिहार के कई जिलों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। खासतौर पर पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, गया, औरंगाबाद, पूर्णिया और किशनगंज जिलों में झमाझम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। पहले से ही नदियां उफान पर हैं और यदि बारिश का यह सिलसिला जारी रहा तो बाढ़ की स्थिति और विकराल हो सकती है। ग्रामीण इलाकों में फसलें प्रभावित हो रही हैं और स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्यों को लेकर तैयारी तेज कर दी है।
मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा पर भी असर
मध्य प्रदेश में ज्यादातर जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। कई जिलों में नदी-नाले खतरे के निशान को पार कर चुके हैं और प्रशासन ने अलर्ट मोड पर काम शुरू कर दिया है। वहीं, पंजाब में 27 और 28 अगस्त को कुछ स्थानों पर और 29 से 30 अगस्त के बीच कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हरियाणा में भी यही स्थिति रहने वाली है, जहां 27-28 अगस्त को छिटपुट और 29-30 अगस्त को व्यापक स्तर पर बारिश का अनुमान है।
पूर्वी और दक्षिण भारत में भी सक्रिय रहेगा मानसून
अगले 12 घंटों में झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर राज्यों और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।