मूंग खरीदी 2025: मध्यप्रदेश में तय हुई प्रति किसान खरीदी सीमा, जिलावार फार्मूला जारी

केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश को 3.5 लाख टन मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी की मंजूरी दी है। इसके बाद राज्य सरकार ने किसानों से मूंग खरीदी के लिए नई नीति लागू की है। इस नीति के तहत अब एक किसान से अधिकतम 100 क्विंटल मूंग ही खरीदी जाएगी।

प्रदेशभर में 7 जुलाई से शुरू हुई मूंग खरीदी

राज्य में 7 जुलाई 2025 से समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी शुरू हो चुकी है। इस प्रक्रिया के लिए करीब 280 से अधिक खरीदी केंद्र सक्रिय किए गए हैं। हालांकि कुल 400 केंद्रों में से शेष 120 केंद्र अभी चालू नहीं हो पाए हैं।

जिलेवार तय की गई है खरीदी की लिमिट

राज्य सरकार ने हर जिले की उत्पादन क्षमता के आधार पर प्रति हेक्टेयर मूंग खरीदी की सीमा तय की है। यह सीमा किसानों को उनके क्षेत्र में मूंग उत्पादन के अनुसार तय मात्रा में बिक्री की सुविधा देती है, लेकिन इससे अधिक उपज वाले जिलों के किसान नाराज हैं।

देखिए किस जिले में कितनी है खरीदी सीमा (प्रति हेक्टेयर)

• विदिशा – 10 क्विंटल
• खंडवा – 11 क्विंटल
• राजगढ़ – 10.50 क्विंटल
• बुरहानपुर – 10.50 क्विंटल
• सागर – 7.80 क्विंटल
• दमोह – 10.25 क्विंटल
• छतरपुर – 6.40 क्विंटल
• मुरैना – 7 क्विंटल
• शिवपुरी – 7.90 क्विंटल
• खरगोन – 8.50 क्विंटल

अभी धीमी है खरीदी की रफ्तार

हालांकि सरकार ने खरीदी व्यवस्था को सक्रिय किया है, लेकिन शुरुआती दिनों में मूंग खरीदी की प्रक्रिया में गति नजर नहीं आ रही। किसानों को खरीदी केंद्रों पर सुचारु व्यवस्था और शीघ्र भुगतान की उम्मीद है।

अधिक उत्पादन वाले जिलों में नाराजगी

सरकार की तय की गई लिमिट को लेकर उन जिलों में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं, जहां मूंग का उत्पादन राज्य औसत से अधिक है। किसान यह मांग कर रहे हैं कि जिनके पास अधिक उपज है, उनसे भी पूरी मात्रा में खरीदी की जाए ताकि उन्हें नुकसान न हो।