खुशखबरी! WhatsApp पर आया सबसे धमाकेदार फीचर, ग्रुप कॉल में अब ‘हाथ उठाकर’ बात होगी, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!

WhatsApp raise hand feature : WhatsApp अब अपने यूजर्स के लिए एक बहुत ही काम का फीचर लेकर आ रहा है, जिसका नाम है ‘Raise Hand’, यानी “हाथ उठाना”. यह फीचर खासतौर पर ग्रुप कॉलिंग के अनुभव को बेहतर और व्यवस्थित बनाने के लिए तैयार किया गया है. जब कई लोग एक साथ ग्रुप वॉइस या वीडियो कॉल पर होते हैं, तो कई बार सभी एक साथ बोलने लगते हैं और बातचीत में बाधा आती है. इस परेशानी को खत्म करने के लिए ही WhatsApp ने इस नए फीचर की शुरुआत की है.

कैसे करेगा यह फीचर काम?

अगर कॉल पर कोई यूजर कुछ कहना चाहता है, तो वह Raise Hand बटन या इमोजी के जरिए बाकी कॉल करने वालों को संकेत दे सकता है. जैसे ही कोई यूजर हाथ उठाता है, सभी प्रतिभागियों को एक नोटिफिकेशन मिलेगा कि वह व्यक्ति बोलना चाहता है. इससे कोई भी बिना एक-दूसरे को काटे अपनी बात कह सकेगा. यह फीचर खासकर प्रोफेशनल मीटिंग्स, ऑनलाइन क्लासेस और बड़े ग्रुप डिस्कशन्स में बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.

प्रोफेशनल और एजुकेशनल यूजर्स के लिए वरदान

यह फीचर ज़ूम और गूगल मीट जैसे प्लेटफॉर्म्स में पहले से मौजूद था, लेकिन अब WhatsApp पर आने से यह आम यूजर्स के लिए भी सुलभ हो जाएगा. स्कूल, कॉलेज या ऑफिस मीटिंग्स के दौरान जब सभी को अपनी बात कहने का मौका नहीं मिलता, वहां Raise Hand एक स्मार्ट समाधान हो सकता है. इससे ग्रुप कॉल में अनुशासन बना रहेगा और बातचीत व्यवस्थित ढंग से होगी.

कब आएगा यह फीचर और कैसे इस्तेमाल करें?

यह फीचर फिलहाल WhatsApp के बीटा वर्जन में टेस्टिंग पर है और जल्द ही सभी यूजर्स को इसका अपडेट मिलने की उम्मीद है. जैसे ही यह फीचर आपके ऐप में उपलब्ध होगा, आपको कॉल इंटरफेस पर एक ‘हाथ उठाने’ का आइकन दिखाई देगा. उस पर टैप करके आप बाकी कॉल में शामिल लोगों को इशारा कर सकेंगे कि आप कुछ कहना चाहते हैं.