आज स्थानीयभक्त कर्मा देवी नगर स्थानी श्री गोपेश्वर नाथ मंदिर से भक्त कर्मा देवी की1007 वी जयंती के अवसर पर नगर के लोगों ने बड़ी उत्साह के साथ शोभायात्रा निकाली जिसमें नगर की महिलाओं ने मंगल कलश लिए जुलूस की शोभा बढ़ा रही वहीं श्री राम राजा व्यामशाला के सैकड़ों युवा पीढ़ीअपने करतब दिखा रही थी आज का जुलूस श्री राम राजा मंदिर से होते हुए सावरकर चौक घंटाघर के मैदान पुराना बस स्टैंड होते हुए तो तुबन मंदिर बर्णि चौराहाहोते हुए राधा कृष्ण के मंदिर नई बस्ती में समापन हुआ इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु ने शोभा यात्रा में भाग लिया जगह-जगह जुलूस का स्वागत हुआमौके पर समाज की वयोवृद्ध काशीराम बाबा छक्की लाल साहू पूर्व अध्यक्ष रमेश साहू सत्यनारायण साहू एडवोकेट रामस्वरूप भाई एडवोकेट हरगोविंद प्रदीप दिनेश साहू प्रिंस साहू रमेश साहू संतोष साहू भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष अशोक कुमार साहू बृजेश साहू खुशीलाल साहू शहद सैकड़ों लोग जगदीश में चल रहे थे ।
दूसरी ओर ललितपुर शहर के अलावा महरौनी मडावरा जाखलौन पाली तालबेहट में भी श्रद्धा के साथ मां कर्मा देवी की जयंती मनाई गई इधर बानपुर में साहू समाज के द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई विशाल शोभायात्रा निकाली गई इसके बाद मंच के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साहू समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू प्रकाश चंद्र राहुल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि साहू समाज के लोगों को मां कर्मा बाई के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए उन्होंने कहा कि मां कर्मा बाई ने पूरा जीवन कृष्ण की भक्ति एवं सामाजिक कुरीतियों को मिटाने में लगाया वही साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेश साहू नेताजी ने कहा कि हम सभी को समाज में व्यक्त कुरीतियों को मिटाना होगा हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा समाज को अच्छी से अच्छी शिक्षा एवं अच्छी विचारों से ही आगे बढ़ाया जा सकता है
वही कार्यक्रम को रघुवीर साहू कवि जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर आशीष रावत भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण प्रकाश द्विवेदी जी साहवेंद्र प्रताप सिंह गहरवार देवेंद्र कुमार गुप्ता पंडित संदीप द्विवेदी आदि ने संबोधित किया वही कार्यक्रम सभी वक्ताओं के द्वारा मां कर्मा बाई के जीवन पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम में साहू समाज के सभी लोगों ने बड़ी संख्याएं भाग लिया महिलाओं ने भी शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लिया नन्ने मुन्ने बच्चों के द्वारा स्वागत गीत एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में बुंदेलखंड क्षेत्र अध्यक्ष भाजपा नेता अशोक साहू साहू समाज के अध्यक्ष भैया लाल साहू व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रमोद जैन राजू जैन चौधरी हरिचरण नामदेव रामेश्वर साहू रोहित साहू बसंत लाल साहू रामदास साहू डैनी कंछेदी लाल साहू मनोज साहू रामकिशोर साहू संतोष साहू राजेश साहू दयाराम साहू जयराम साहू बाबूलाल साहू गणेश प्रसाद साहू परसोत्तम साहू चंद्र प्रकाश साहू श्री राम साहू अंचल साहू युवा नेता भाजपा लक्की साहू शंकर साहू राम सहाय साहू अध्यापक तुलसीराम साहू दशरथ साहू सहित बड़ी संख्या में साहू समाज के लोगों ने मां कर्मा बाई जयंती में भाग लिया कार्यक्रम का संचालन अशोक साहू ने किया