



इंदौर में वर्ष 2025 के सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणामों में माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने ज्ञान, अनुशासन और आत्मविश्वास का ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए सफलता के नए कीर्तिमान गढ़ दिए।
अर्पण मेहता ने किया स्कूल टॉप
कॉमर्स संकाय में अर्पण मेहता ने 91% अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया और अपने अनुकरणीय प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया।
उनके पीछे रूहान रेलवानी और त्रिशा बाज़ारवाला ने भी शानदार 82% अंक अर्जित कर सफलता की साझेदारी की। वहीं, विज्ञान संकाय में अनन्या चौहान ने 81% अंक प्राप्त कर अपनी मेहनत और प्रतिभा का लोहा मनवाया।
विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर मयंकराजसिंह भदौरिया, सीईओ रूपेश वर्मा, प्राचार्य श्याम अग्रवाल और उपप्राचार्या मौमिता चटर्जी सहित समस्त शिक्षकों ने छात्रों की इस उपलब्धि पर उन्हें ढेरों बधाइयाँ और शुभकामनाएँ दीं।
प्राचार्य श्याम अग्रवाल ने कहा, “यह सफलता छात्रों की निष्ठा, कठिन परिश्रम और समर्पण का प्रतिफल है। साथ ही यह उनके शिक्षकों और माता-पिता के मजबूत समर्थन का भी प्रमाण है।”
माउंट इंडेक्स के छात्रों की यह सफलता सिर्फ अंक नहीं, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव है — एक प्रेरणा है उन सभी के लिए जो सपने देखते हैं और उन्हें साकार करने की हिम्मत रखते हैं।