MP विधानसभा में सुरक्षा की बड़ी चूक, शीतकालीन सत्र के बीच सैकड़ों जवानों की तैनाती में कटा चंदन का पेड़

Bhopal News : मध्य प्रदेश विधानसभा भवन की सुरक्षा में एक बड़ी सेंधमारी का मामला सामने आया है। यह घटना इसलिए भी गंभीर है क्योंकि यह तब हुई जब विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है और पूरा परिसर हाई-अलर्ट पर है।

अज्ञात चोरों ने सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी को धता बताते हुए परिसर से चंदन का एक कीमती पेड़ काट लिया। जानकारी के अनुसार, चोर विधानसभा परिसर की ऊंची दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुए। उन्होंने अपने साथ लाए इलेक्ट्रिक कटर से चंदन के पेड़ को काटा।

हालाकि, वे कटे हुए पेड़ को अपने साथ ले जाने में सफल नहीं हो सके और उसे मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती

यह घटना विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। सत्र चलने के कारण परिसर के चप्पे-चप्पे पर सैकड़ों पुलिस जवानों की तैनाती की गई है और परिसर से 500 मीटर की दूरी पर ही बैरिकेड लगाए गए हैं।

इसके बावजूद चोरों का दीवार फांदकर अंदर घुसना और पेड़ काटना एक बड़ी लापरवाही को उजागर करता है। चोरों ने दो अन्य चंदन के पेड़ों पर भी कटर से निशान बनाए, लेकिन वे उन्हें काटने में नाकाम रहे।

जांच शुरू, सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना ने विधानसभा जैसे अति-सुरक्षित माने जाने वाले स्थान की सुरक्षा प्रणाली की पोल खोल दी है। इतने कड़े पहरे के बीच चोरों का अंदर घुसना, पेड़ काटना और फिर भाग जाना एक बड़ी चुनौती है। मामले की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस अब परिसर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सके। इस घटना के बाद विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था की नए सिरे से समीक्षा की जा रही है।