ड्रोन से ट्रांसमिशन लाइनों की निगरानी में एमपी बना नंबर वन

भोपाल। एम.पी. ट्रांसको, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता आर.एस. बघेल के नेतृत्व में, ट्रांसमिशन लाइनों की ड्रोन से सघन पेट्रोलिंग करने वाला देश का पहला राज्य एमपी  बना। इस अभिनव पहल ने न केवल ट्रांसमिशन लाइनों की निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाया, बल्कि देश भर की अन्य विद्युत यूटिलिटी कंपनियों के लिए एक मिसाल भी प्रस्तुत की। ड्रोन पेट्रोलिंग से प्राप्त डाटा का गहन विश्लेषण करके एम.पी. ट्रांसको ने ट्रांसमिशन लाइनों की देखरेख में अद्वितीय सटीकता हासिल की, जिसके परिणामस्वरूप लाइन ब्रेकडाउन की घटनाओं में महत्वपूर्ण कमी आई।

ऑटोमेशन एंड डिजीटल टेक्नॉलाजी में नवाचार

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी को अपने ट्रांसमिशन नेटवर्क में ऑपरेशनल एक्सीलेंस में 11 वे पी.एस.यू. अवार्ड से नवाजा गया है। यह पुरस्कार एम.पी. ट्रांसको को ‘‘ऑटोमेशन एंड डिजीटल टेक्नॉलाजी‘‘ केटेगरी में नवाचार और अत्याधुनिक तकनीकों के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए दिया गया।

दिल्ली में मिला अवार्ड

दिल्ली के ऐरोसिटी में आयोजित एक भव्य समारोह में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास और जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय के पूर्व राज्य मंत्री, सत्यपाल सिंह ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मुख्य अभियंता संदीप गायकवाड़ को प्रदान किया। इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने एम.पी. ट्रांसको को इस गौरवमयी उपलब्धि पर बधाई दी।

ऊर्जा क्षेत्र में एक रोमांचक अध्याय

यह उपलब्धि मध्यप्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र में एक रोमांचक अध्याय का प्रतीक बन चुकी है, जो भविष्य में तकनीकी नवाचारों के माध्यम से प्रदेश की ऊर्जा क्षेत्र की मजबूती को और अधिक संजीवित करेगा।