चलती बोलेरो बनी आग का गोला, बीच सड़क पर राख हुई कार, जानकर आपकी रूह कांप जाएगी

MADHYA PRADESH NEWS: मध्य प्रदेश के भोपाल-इंदौर हाईवे से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा सामने आया है। एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर खाक हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

चश्मदीदों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा तहलका

हादसे के वक्त हाईवे से गुजर रहे कई लोगों ने इस दिल दहला देने वाले नजारे का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार से लपटें उठ रही हैं और कुछ ही देर में गाड़ी पूरी तरह आग की चपेट में आ गई है। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन जब तक मदद पहुंचती, तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी।

कैसे लगी आग, कारण अब तक स्पष्ट नहीं

फिलहाल इस हादसे की वजह साफ नहीं हो सकी है। कुछ लोगों का मानना है कि गाड़ी में शॉर्ट सर्किट हुआ होगा, जबकि अन्य ने ईंधन लीक होने की आशंका जताई है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में गाड़ी में सवार लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ है, ये सबसे बड़ी राहत की बात है।

लोग बोले – ऐसा पहली बार देखा, हर किसी को डर लगने लगा

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दहशत और हैरानी दोनों जता रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि “चलती कार में आग लगना बेहद खतरनाक है, यह एक बड़ी चेतावनी है।” कुछ यूजर्स ने आग बुझाने वाले उपकरण हर गाड़ी में रखने की सलाह भी दी।