पहली बार एमपी के भाजपा विधायकों से रूबरू होंगे PM Modi

स्वतंत्र समय, भोपाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) 23 फरवरी को एमपी के विधायकों से पहली बार रूबरू होंगे। वे केंद्रीय और राज्य की योजनाओं पर सवाल-जवाब भी कर सकते हैं। इस बैठक में मंत्रियों, विधायक, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों सहित प्रदेश के 208 नेताओं को ही एंट्री दी जाएगी। ये मीटिंग 23 फरवरी को शाम कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगी।

PM Modi 208 नेताओं से करेंगे चर्चा

मोदी करीब 2 घंटे नेताओं से चर्चा करेंगे। पीएम मोदी ( PM Modi ) की इस बैठक में विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर को छोडक़र प्रदेश के सभी 163 विधायक, लोकसभा-राज्यसभा के 37 सांसद और चुनिंदा भाजपा पदाधिकारियों सहित कुल 208 नेता ही मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद पीएम मोदी कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर के ग्राउंड में ही विधायकों, सांसदों के साथ डिनर भी करेंगे। इसके बाद वे राजभवन के प्रेसिडेंशियल सुइट में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 24 फरवरी को सुबह 10 बजे राजभवन से मानव संग्रहालय के लिए रवाना होंगे। यहां ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने के बाद वे करीब 11.30 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम के साथ मंच पर सिर्फ पांच कुर्सियां लगेंगी…

ठाकरे सभागार में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ही बैठेंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र कुमार खटीक, दुर्गा दास उईके, सावित्री ठाकुर, एल मुरुगन, जॉर्ज कुरियन सहित मोहन कैबिनेट के मंत्री सामने राउंड टेबल पर बैठेंगे। सभागार में मंच के सामने दो लाइन में 40 कुर्सियां लगाई जाएंगी। इसके बाद 32 टेबल लगाई गई हैं। हर टेबल पर सी शेप में पांच-पांच कुर्सियां लगाई जाएंगी। आगे की लाइन में कुर्सियों पर केंद्रीय मंत्रियों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और भाजपा के सभी प्रदेश महामंत्री बैठेंगे। राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री भी आगे की दो लाइन में लगी कुर्सियों पर बैठेंगे।

केंद्र-राज्य की योजनाओं से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं पीएम

पीएम मोदी मंच से संबोधित करने के बाद सामने राउंड टेबल पर बैठे विधायकों, सांसदों से चर्चा कर सकते हैं। टू-वे कम्युनिकेशन के दौरान पीएम मोदी किसी भी टेबल पर जाकर किसी भी विधायक, सांसद से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की क्षेत्र में स्थिति, कार्यक्रमों में सहभागिता, मॉनिटरिंग, स्टेटस को लेकर सवाल-जवाब कर सकते हैं। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यक्रमों, अभियानों के क्रियान्वयन और सहभागिता को लेकर भी पीएम किसी भी टेबल पर सवाल कर सकते हैं।