MP Board Exam 2024: मध्य प्रदेश में आज यानी 5 फरवरी से माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं शुरू हो गई है। यह परीक्षा 28 फरवरी तक चलेगी और 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी यानी कल से शुरू होगी। जो की 5 मार्च तक चलेगी। बता दे कक्षा दसवीं का हिंदी का पेपर आज सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुआ। जिसे लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह नजर आया था और विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर परीक्षा में भाग लिया। बता दे जिलें के 103 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ। साथ ही पहला पेपर होने से सुबह से परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थी पहुंचने लगे और विद्यार्थी की भारी भीड़ देखने को मिली।
बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए कई नियम
जानकारी के मुताबिक बता दे बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए इस बार कई अलग-अलग नियम बनाए गए हैं। जिसमें बोर्ड ने इस बार एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड भी लगाए हैं। यह इसलिए किया गया है कि क्यूआर कोड को स्कैन करते ही छात्र का नाम, साथ ही माता का नाम, पिता का नाम और स्कूल का नाम इसके अलावा फोटो, पंजीयन नंबर के साथ-साथ पूरी तरह की जानकारी सामने आ जाए। जिससे कोई फर्जी विद्यार्थी की पहचान भी की जा सके।
ड्यूटी कर रहे शिक्षकों के लिए भी बदलाव
वहीं ड्यूटी कर रहे शिक्षकों के लिए भी कुछ बदलाव किए गए। जिसमें शिक्षक और अधिकारी ड्यूटी के समय मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सके। साथ ही इस बार परीक्षा केंद्र अध्यक्ष भी अपने पास मोबाइल नहीं रख सकते है। यह परीक्षा साइबर सेल की निगरानी में हुई। हालांकि दसवीं के विद्यार्थियों ने हिंदी का पेपर दे दिया है और अब कल 12वीं के विद्यार्थी अपना पेपर देने परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे।