MP Board Exam 2024 : परीक्षा सामग्री की कड़ी सुरक्षा के साथ हुई निकासी, थाने पहुंचाए गए दसवीं और बारहवीं के प्रश्न पत्र

MP Board Exam 2024 : माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं काफी नजदीक है। परीक्षा को लेकर अब उल्टी गिनती चालू हो गई है। 5 फरवरी से यह परीक्षा चालू हो रही है। जिसके चलते स्ट्रांग रूम में रखे प्रश्न पत्र और परीक्षा सामग्री को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाहर निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक बता दे अभी तक प्रश्न पत्र लिफाफे के अंदर रखकर लाए जाते थे, लेकिन अब प्रश्न पत्र लिफाफे की जगह बंडलों में रखकर भेजा गया। जिसके चलते केंद्राध्यक्षों और सहायक केंद्राध्यक्षों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। देखा जाए तो दसवीं और बारहवीं परीक्षा के प्रश्न पत्र सीधे संबंधित थाने में पंहुचा दिए गए है। जिसके चलते शिक्षा विभाग ने 12 बसों की व्यवस्था की। साथ ही सुरक्षा सामग्री और पुलिस जवानों के साथ पहुंचाए गए। जानकारी के मुताबिक बता दें ग्रामीण परीक्षा केंद्रों के 48 थानों में परीक्षा सामग्री का वितरण किया गया।

वही जानकारी मिली है कि आज शहर क्षेत्र के केंद्रों का वितरण किया जाएगा। प्रश्न पत्रों के वितरण के समय सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही व्यवस्था की मॉनीटरिंग भी की जा रही है और इस मॉनीटरिंग को डिप्टी कलेक्टर कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार अहाके और नीलिमा शीरी कर रहे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में कार्ड से लेकर डाटा शीट का मिलान किया जा रहा है।