MP Board Exam 2024: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के 70 से अधिक अभ्यर्ती परीक्षा से रह गए वंचित, जारी नहीं हुए एडमिट कार्ड

MP Board Exam 2024: मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू हो गई है। यह परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक बता दे इस साल बोर्ड परीक्षा में 70 लाख से अधिक छात्र छात्राएं शामिल हुए। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो परीक्षा में इस साल 70 से ज्यादा छात्रों के एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए। जिसके चलते वह बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक प्राइवेट स्कूल में एडमिट कार्ड जारी करने का फर्जी वादा किया था। लेकिन लापरवाही के चलते 70 छात्र बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाए और उन्हें एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया। इसके अलावा जानकारी के मुताबिक बता दे मध्य प्रदेश के धार जिले में कक्षा दसवीं के लगभग 30 छात्रों और कक्षा 12वीं के लगभग 44 छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया। जिसके चलते यह छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए।

हालांकि बोर्ड परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाता है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड होना अनिवार्य है और मध्य प्रदेश बोर्ड के सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा एडमिट कार्ड काफी समय पहले ही जारी कर दिए गए थे। लेकिन स्कूल की लापरवाही के चलते इन बच्चों को एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया। वहीं मध्य प्रदेश के धार जिले के राजोद के प्राइवेट स्कूल से अर्चना विद्यापीठ ने बच्चों से एडमिट कार्ड देने का झूठा वादा किया था। जिसके चलते 70 बच्चे परीक्षा में भाग नहीं ले पाए।

मिली जानकारी के मुताबिक बता दे छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता के साथ इसका विरोध भी किया और सरदारपुर बदनावर मार्ग पर जाम लगा दिया। माता-पिता का यह कहना है कि हमारे बच्चों का भविष्य खतरे में है और बच्चों का भविष्य खतरे में डालकर स्कूल को दोषी भी ठहराया। जिला शिक्षा कार्यालयों से स्कूल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की। इसके अलावा जिला अधिकारी ने उनके माता-पिता के साथ छात्र-छात्राओं को यह आश्वासन दिया है कि सभी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और इस मामले में जांच भी की जाएगी। साथ ही विभाग और बोर्ड को एक पत्र भी भेजा जाएगा।