MP Board Exam 2024: मध्य प्रदेश में कल से सोमवार से मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इस बार परीक्षा की सुरक्षा में पहले की तुलना में कई बदलाव किए गए हैं।
बता दे कि, परीक्षा के प्रश्नपत्रों का पैकेट परीक्षा केंद्र में ही खोला जाएगा। इसके अलावा, परीक्षा कंट्रोल रूम में इस साल लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। पेपर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में भी बदलाव किया गया है, जिसमें परीक्षा केंद्राध्यक्षों को अपने पास मोबाइल नहीं रखने की अनुमति नहीं होगी।
प्रश्नपत्रों को थाने से परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाएंगे कलेक्टर प्रतिनिधि
परीक्षा के प्रश्नपत्रों को थाने से परीक्षा केन्द्र और परीक्षा कक्षों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए कलेक्टर के प्रतिनिधि भी रहेंगे। इसके अतिरिक्त, परीक्षा कक्षों तक पेपर पहुंचने की पूरी प्रक्रिया को एप के माध्यम से भी मॉनिटर किया जाएगा। साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने एक टोल फ्री नंबर 1800-2330175 जारी किया है, जो सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित रहेगा। इस नंबर से बच्चे उपयोगी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
इस बार प्रदेश में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। भोपाल में 103 केंद्रों पर होगी परीक्षा। इस परीक्षा में कुल 9,92,101 छात्र और 7,48,238 छात्राएं भाग लेंगी।