MP Board Exam 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए नया प्रयोग, इस बार जूते, मोजे व टोपी पहनने पर रहेगी रोक

MP Board Exam 2024: मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं काफी नजदीक है। लेकिन इस बार परीक्षा में नकल प्रकरण पर रोक लगाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। साथ ही इंटरनेट मीडिया पर प्रश्न पत्रों की बहूप्रसारित होने से बचने के लिए भी कई एहतियत बरते जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बता दे परीक्षा में अब परीक्षार्थी जूते, मोजे, जैकेट और टोपी भी पहनकर नहीं जा सकते हैं। अगर यह पहने हुए नजर आते हैं तो उन्हें कक्षा से बाहर निकाल कर उन्हें उतरवाया जाएगा।

इस बार जांच बहुत ही गहराई से की जाएगी और परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्र और कक्षा के बाहर दोनों जगह जांच की जाएगी। हालांकि माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी दिशा निर्देश के मुताबिक छात्राओं की तलाशी महिला शिक्षक करेगी। जानकारी के मुताबिक बता दे इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल की और से कई तरह के दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसमें से अब यह निर्देश सामने आया है कि जूते चप्पल और टोपी भी पहनकर विद्यार्थी कक्षा में नहीं जा सकते है।

हालांकि केंद्र के प्रवेश द्वार पर केंद्राध्यक्षों की उपस्थिति में ही चैकिंग होगी और 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू होगी। हालांकि दोनों कक्षाओं में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। इस बार मोबाइल को भी परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना मना है। हालांकि सहायक केंद्र अध्यक्ष और अन्य स्टाफ भी मोबाइल फोन लेकर आए तो उन्हें प्रश्न पत्र के बॉक्स को खोलने से पहले ही मोबाइल को जमा करना होगा। अगर मोबाइल परीक्षा केंद्र के अंदर पाया गया तो इस पर जुर्माना लगाया जाएगा।

मंडल के निर्देशानुसार इस बार प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर एक हवादार कमरे में बिस्तर और इलेक्ट्रॉल पाउडर सहित कई उपचार के लिए उपकरण और चिकित्सकों की व्यवस्था भी की जाएगी। जिससे किसी भी परीक्षार्थियों को कोई परेशानी हो तो तुरंत उसका उपचार करवाया जा सके।