Mp Board Exam 2024 Result: एमपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, इस दिन घोषित होंगे परिणाम, स्टूडेंट्स नोट कर लें तारीख

Mp Board Exam 2024 Result: मध्य प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं इस वक्त आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 5 फरवरी से शुरू हो गई है और 6 फरवरी से 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुई है। बता दे कक्षा दसवीं की परीक्षा 28 फरवरी तक आयोजित की जाएगी और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च तक आयोजित होगी। वहीं परीक्षा खत्म होने के बाद ही विद्यार्थी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। उसी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल एमपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नतीजे की डेट को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आई है, लेकिन यह कयास लगाए जा रहे है कि 15 अप्रैल 2024 को रिजल्ट का ऐलान किया जा सकता है। इसके लिए कॉफी का मूल्यांकन भी 22 फरवरी को रिलीज कर दिया जाएगा।

अगर इस अनुमान पर रिजल्ट घोषित किया जाता है तो इस साल बोर्ड परीक्षा के परिणाम जल्द आ जाएंगे। वहीं पिछले वर्ष के मुताबिक इस साल जल्द परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। क्योंकि पिछले वर्ष यानी 2023 में 10वीं और 12वीं के नतीजे में के आखिरी सप्ताह में घोषित किए गए थे। विद्यार्थी से इस बात का ध्यान दे कि मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर जाकर आप रिजल्ट चेक कर सकेंगे