MP Board Exam 2026: प्रवेश पत्र पर QR कोड और उत्तरपुस्तिका पर बारकोड से होगी निगरानी, 16 लाख छात्र देंगे परीक्षा

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। इस बार माशिमं ने परीक्षा व्यवस्था को तकनीकी रूप से अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं।

परीक्षा में शामिल होने वाले करीब 16 लाख विद्यार्थी प्रदेश भर के 3856 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। पिछली परीक्षाओं में ग्वालियर, मुरैना और भिंड में फर्जी विद्यार्थियों और नकल के मामले सामने आने के बाद मंडल ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं।

प्रवेश पत्र पर QR कोड से होगी पहचान की पुष्टि

माशिमं ने परीक्षा संबंधी नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत सभी विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र के पीछे QR कोड लगाया जाएगा। यह कोड एक विशेष सुरक्षा उपाय के रूप में काम करेगा।

परीक्षा केंद्र पर QR कोड स्कैन करते ही विद्यार्थी की संपूर्ण जानकारी सामने आ जाएगी। इससे पहचान की पुष्टि आसानी से हो सकेगी और फर्जी विद्यार्थियों पर लगाम लगेगी।

QR कोड स्कैन करने के लिए केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षकों को अपने मोबाइल फोन पर एमपीबीएसई एडमिट कार्ड रीडर एप डाउनलोड करना होगा।

उत्तरपुस्तिकाओं पर बारकोड से निष्पक्ष मूल्यांकन

सभी विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं पर बारकोड लगाए जाएंगे। परीक्षक इसी बारकोड के आधार पर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे। इससे किसी भी प्रकार का पक्षपात समाप्त होगा और मूल्यांकन पूरी तरह निष्पक्ष रहेगा।

उत्तरपुस्तिकाओं पर लगे बारकोड को स्कैन करके विद्यार्थियों के प्राप्तांक सीधे ऑनलाइन सिस्टम में अपलोड किए जाएंगे। यह व्यवस्था मूल्यांकन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएगी।

ईमानदारी की पेटी का प्रावधान जारी

पिछले वर्ष की तरह इस बार भी सभी केंद्रों पर ईमानदारी की पेटी रखी जाएगी। इसमें विद्यार्थी गाइड, चिट, किताबों के पन्ने और अन्य नकल सामग्री परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले स्वेच्छा से जमा करा सकेंगे।

पेटी पर स्पष्ट रूप से लिखा जाएगा कि विद्यार्थी नकल सामग्री को परीक्षा कक्ष में जाने से पहले इसमें डाल सकते हैं।

पूरक उत्तरपुस्तिका की व्यवस्था समाप्त

इस बार परीक्षार्थियों को मुख्य विषयों के लिए 32 पेज की उत्तरपुस्तिका दी जाएगी। वोकेशनल और संस्कृत विषयों के लिए 20 पेज की उत्तरपुस्तिका मिलेगी। पूरक कॉपी नहीं दी जाएगी।

ऑनलाइन मॉनिटरिंग से होगी निगरानी

माशिमं सचिव बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है। तकनीक की मदद से पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा कराने का प्रयास किया जाएगा।

ऑनलाइन सिस्टम के आधार पर एप के माध्यम से परीक्षा की मॉनिटरिंग की जाएगी। प्रवेश पत्र पर QR कोड और उत्तरपुस्तिकाओं पर बारकोड लगाकर पूरी प्रक्रिया को लीकप्रूफ बनाया गया है।