MP Board Exams: बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए 137 केंद्र, शिक्षा मंत्री ने छात्रों को दिया ये संदेश, विशेष निगरानी में रहेंगे परीक्षार्थी

MP Board Exams: माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं काफी नजदीक है। यह परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू हो जाएगी। इसके लिए विभाग ने कई नियम भी लागू किए हैं। साथ ही कई तरह की तैयारी भी की गई है। जानकारी के मुताबिक बता दे इस बोर्ड परीक्षा को लेकर शहर में करीब 137 केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही नकल के मामले बहुत ही ज्यादा बढ़ने लगे हैं जिसे देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी किए गए हैं।

इतने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

जानकारी के मुताबिक बता दें इस बोर्ड परीक्षा में दसवीं के 49,415 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बात अगर 12वीं की करें तो इसमें 39,151 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसके लिए शहर में कई केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही जानकारी के मुताबिक बता दे इन केंद्रों में 21 संवेदनशील होंगे और इस संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी भी रखी जाएगी। जिसके लिए अलग से तैयार की गई है।

शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने छात्रों को दिया ये संदेश

इसी के बीच स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने छात्रों को परीक्षा से पहले एक संदेश भी दिया है। उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि आपको आपके ऊपर विश्वास रखना होगा और यही विश्वास आपकी सफलता का प्रतिबिंब होगा। आपको पेपर से पहले कोई भी व्यक्ति पेपर लाकर नहीं दे सकता है। साथ ही आपको कोई व्यक्ति पेपर लाकर देने की बात करता है तो आपको उनकी बातों में नहीं आना है और उनके बिछाए जाल में बिल्कुल भी नहीं फसना है। ऐसा करने से आपको नुकसान हो सकता है। इसलिए आप प्रयास करें कि आप अपनी पूरी मेहनत करें और अच्छी पढ़ाई करें। जिससे आपको सफलता हासिल हो और मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं।