MP Board Paper Leak: मामले में एक आरोपी गिरफ्तार दूसरा हिरासत में,टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े थे 36 हजार छात्र

MP Board Paper Leak: टेलीग्राम के जरिए की धोखाधड़ी, ठगे लाखो रूपए

MP Board Paper Leak: मध्य प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12 वीं की परीक्षाओं के पेपर लीक करने के मामले में साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई में एक आरोपी को मंडीदीप से गिरफ्तार किया गया और दूसरे आरोपी को खंडवा से हिरासत में लिया गया है | रायसेन जिले के मंडीदीप और खंडवा से पकड़े गए दोनों आरोपी परिचित निकले और अब पुलिस इनसे पूछताछ कर भी रही है |

पेपर लीक करने के मामले में दो अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है | अभी तक पुलिस ने चार आरोपियों की पहचान कर ली है | आरोपी द्वारा 600 से 700 रुपए में एक पेपर बचे जाते थे और कई बार ये रकम 1 हजार तक भी पहुंच जाती थी | ऐसे ही करते करते आरोपियों ने करीब साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी इकठ्ठा की है |

आरोपियों ने ऑनलाइन मैसेजिंग एप टेलीग्राम पर अपना एक ग्रुप बना रखा था और यहां प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही थी और बछो से पैसे ठगे जा रहे थे | इस ग्रुप में 36 हजार से भी अधिक छात्र जुड़े हुए थे | अभी तक आरोपी 600 से अधिक लोगों से ऑनलाइन पैसा वसूल चुके हैं | इसके लिए आरोपी क्यूआर कोड मुहैया कराते थे और उसके जरिए राशि लेते थे |

डीसीपी साइबर क्राइम अमित कुमार ने बताया कि 4 मार्च को मिले शिकायती आवेदन मिलने पर कार्रवाई की गई है और इसके बाद ये गिरफ्तारियां हुई है | पुलिस ने मंडीदीप में आरोपित कौशिक दुबे पिता श्याम कुमार दुबे को गिरफ्तार किया है जो बीकाम तृतीय वर्ष का छात्र है | टेलीग्राम से जो पेपर बेचे गए वो असली पेपर से बिलकुल अलग थे और यहां पूर्व वर्ष के मॉडल टेस्ट पेपर बेचे जा रहे थे | फिलहाल पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है |

#MP Board Paper Leak#MP Board Paper Leak