MP Board Result 2024: इंतजार खत्म! इस दिन जारी होंगे मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम

MP Board Result 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा होने के बाद बच्चों को रिज़ल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार रहता है। वही अब हाल ही में बच्चों का यह इंतज़ार ख़त्म होने वाला है। दरअसल, इन कक्षाओं के रिज़ल्ट का फ़ैसला बोर्ड ने तय कर लिया है। जानकारी के मुताबिक़ बता दें एमपी बोर्ड 20 अप्रैल को 12:30 बजे रिज़ल्ट की घोषणा करेगा। जिसे बच्चे आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.nic.in पर जाकर देख सकते है।

वही बोर्ड की कक्षा पाँचवी और आठवीं की परीक्षाएं भी बोर्ड हो चुकी है। जिसका रिज़ल्ट भी जल्द ही घोषित करने का फ़ैसला लिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि अगले हफ़्ते इन कक्षाओं का भी रिज़ल्ट जारी कर दिया जाएगा। हालाँकि इसको लेकर अभी कोई अपडेट जारी नहीं हुई है। लेकिन यह क़यास लगाए जा रहे हैं कि इन कक्षाओं का रिज़ल्ट भी जल्द जारी कर दिया जाएगा। वहीं दसवीं और बारहवीं को लेकर हाल ही में अपडेट सामने आया है। कॉपी चेकिंग का काम पूरा होते ही अब इन कक्षाओं के रिज़ल्ट की घोषणा का इन्तज़ार ख़त्म होने जा रहा है।

रिजल्ट देखने के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.nic.in/ पर जाएं। फिर होमपेज पर दिख रहे एग्जाम रिजल्ट पर जाना होगा। इसके बाद नए पेज पर आपको कई रिजल्ट के ऑप्शन मिलेंगे। इसके बाद आपको वहां जाकर अपनी डिटेल्स फिल करनी होगी। फिर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा और इसे आप डानलोड कर लें।